आजमगढ़ मामूली विवाद में अंधाधुंध फायरिंग,स्कूल संचालक की मौत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 18, 2022

आजमगढ़ मामूली विवाद में अंधाधुंध फायरिंग,स्कूल संचालक की मौत

 

आजमगढ़ ( मानवी मीडिया)आजमगढ़ मामूली विवाद और गाली गलौज को लेकर अंधाधुंध फायरिंग,स्कूल संचालक की मौत व सगा भाई घायल,इलाके में मचा कोहराम मौके पर पहुंचे एसपी आजमगढ़ ने एफ आई आर दर्ज करा कर सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन-एसपी आज़मगढ़।*

-आजमगढ़ तरवां थाना अंतर्गत बघरा गांव में स्कूल संचालकों पर अंधाधुंध फायरिंग स्कूल संचालक की मौत व सगा भाई हुआ घायल अंधाधुंध फायरिंग के मामले को लेकर इलाके में मचा है कोहराम घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को भेजा था सदर अस्पताल जहां स्कूल संचालक रविशेष यादव की मौत हो गई है तो वहीं मृतक का भाई सचिन यादव घायल हुआ है जांच पड़ताल करने पहुंचे एसपी आजमगढ़ ने बताया कि बघरा गांव में रहने वाले रवि शेष यादव और उनके भाई सचिन यादव पर गोलियों से वार किया गया जिसमें रवि शेष यादव की मौत हो चुकी है तो वहीं सचिन यादव के पैर में गोली लगी है बातचीत के दौरान बताया गया कि उनके पड़ोसी पंचम यादव दो अन्य लोग जो इनके पड़ोसी हैं के द्वारा घटना कारित की गई है

2 टीमें रवाना है घटना स्थल का मुआयना किया जा रहा है फील्ड यूनिट भेजी गई है मृतक के पास से एक मैगजीन और कुछ राउंड बरामद हुए हैं पूरे घटना के संबंध में गांव से जानकारी की जा रही है पूरी डिटेल में जो इन पर शक जाहिर किया गया है उनकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें रवाना की गई हैं बहुत जल्दी सभी की गिरफ्तारी करते हुए पूरी घटना का अनावरण किया जाएगा किस प्रकार से घटना घटित हुई किन कारणों से घटना घटित हुई कौन लोग इसमें शामिल थे इनके ऊपर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी

प्रथम दृश्य इस घटना के पीछे या प्रतीत हो रहा है कि इनके पड़ोसी थे जिनसे इनका कुछ विवाद चल रहा था गांव के लोगों द्वारा बताया गया है कि कुछ गाली गलौज हुई थी उसी में फायरिंग हुई जिसमें यह घटना घटित हुई है और जो परिजनों के द्वारा बताया गया मजरूप के द्वारा बताया गया गांव वालों के द्वारा बताया गया उन सभी बातों को तस्दीक करते हुए इनके हिसाब से 7:30 बजे की घटना है पुलिस को सूचना लगभग 9:45 बजे दी जाती है इसलिए हम लोग सारे तथ्यों को वेरीफाई कर रहे हैं और f.i.r. पंजीकृत करते हुए कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी,,

जबकि घायल हो चुके संदीप यादव का कहना है कि पड़ोसियों से कोई बड़ी दुश्मनी नहीं थी और अचानक यह घटना घटी है हम लोगों की लाइसेंसी बंदूक भी थाने में जमा है काफी दिनों अचानक यह क्यों घटना घटी जबकि मेरी या मेरे परिवार से किसी की दुश्मनी नहीं थी हम लोग स्कूल से घर आ रहे थे और अचानक गांव के पोरे के खलिहान से निकलकर अंधाधुंध फायरिंग की गई जिसमें मेरे भाई को 4 गोली लगी है और मुझे भी पैर में गोली लगी है हमने सब की पहचान की है और पुलिस को इसकी सूचना दी

Post Top Ad