लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ शहर में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में सभी मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों पर व्याप्त अतिक्रमण को वृहद स्तर पर अभियान चलाकर हटाने का कार्य किया जा रहा है।साथ ही अभियान से पूर्व अतिक्रमण कर्ताओं को सूचित भी किया जा रहा है।जिसके तहत आज जिस-जिस ज़ोन में कार्यवाही की गई उसका ब्यौरा निम्न है:-
ज़ोन-1-क्षेत्रान्तर्गत त्रिलोकनाथ रोड से होते हुये नावेल्टी लालबाग से होते हुये कार बाजार से कोतवाली हजरतगंज तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें *शर्मा होटल के सामने बरामदें में अतिक्रमण करने पर सरदार जी छोले वाले व अन्य से रु० 18000.00 एवं मार्क्स मैन से रु० 3000.00 व पांच चार पहिया वाहनों से रु0 5000.00 इस प्रकार कुल रु0 26000.00 जुर्माना* वसूल किया गया। लगभग 1 ट्रक सामान भी जब्त किया गया। लगभग 15 चार पहिया वाहन, 28 दो पहिया वाहनों को क्रेन द्वारा उठा कर हटाया गया। उक्त अभियान श्री नरेन्द्र देव, जोनल अधिकारी के नेतृत्व में श्री अनूप कुमार, अधीक्षक (प्रवर्तन), राजस्व निरीक्षक राजेश पाण्डेय, श्री राजा भैया, प्रवर्तन दल सहित 296 विभाग टीम की उपस्थित में चलाया गया।
ज़ोन-2-क्षेत्रान्तर्गत लोक मंगल दिवस में प्राप्त शिकायत के निस्तारण हेतु वार्ड यहियागंज सुभाष मार्ग गोल मार्केट मिर्चा मंडी से कूड़ाघर के बाहर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटानें की कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान 3 झोपड़ पट्टी, 1 लकड़ी की ठेकी जब्त की गई। उक्त अभीयान जोनल अधिकारी श्री नन्द किशोर की अध्यक्षता मे पुलिस प्रशासन की सहायता से कर अधीक्षक श्री सुनील त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक श्री सिब्ते रजा अभियंत्रण विभाग की टीम एवं 296 टीम के साथ चलाया गया।