नए साल का तोहफा, छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 30, 2022

नए साल का तोहफा, छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान

 

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): देशवासियों को सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने जनवरी-मार्च तिमाही के लिए कुछ छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया है। यह लगातार दूसरी तिमाही है जब सरकार नेस्मॉल सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दर बढ़ा दिया है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने 0.20% से लेकर 1.10% तक ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही अब इन स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दर 4% से लेकर 7.6% के बीच में हो गया है। नई ब्याज दरें एक जनवरी से लागू हो जाएंगी। 

सरकार हर तिमाही में छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दर की समीक्षा करती है। सीनियर सिटिजंस सेविंग स्कीम पर दिसंबर तिमाही में 7.6% ब्याज मिल रहा था। अब यह बढ़कर 8% हो गया है। वहीं नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर अभी तक 6.8% का इंटरेस्ट रेट मिल रहा था जो बढ़कर 7% हो गया है। सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दर में भी सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम के ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह दिसंबर तिमाही की तरह मार्च तिमाही में भी 7.1% के लेवल पर बरकरार है। किसान विकास पत्र के ब्याज दर में सरकार ने इजाफा किया है। 123 महीने के लिए किसान विकास पत्र पर दिसंबर तिमाही में 7% का ब्याज दर मिल रहा था जो अब 120 महीने की अवधि पर 7.2% ब्याज दर मिलेगा।

Post Top Ad