लखनऊ (मानवी मीडिया) राजधानी के सड़कों के धंसने का क्रम जारी है। गुरुवार को बर्लिंग्टन चौराहे से कैसरबाग तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से धंस गई। इसकी वजह से आवागमन भी प्रभावित रहा। दोपहर 12 बजे के करीब सड़क थोड़ी सी धंसी। इसकी जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को दी गई। लेकिन उसके बाद भी कोई मौके पर नहीं आया। उसके बाद सड़क धंसने का क्रम लगातार जारी रहा।
इस दौरान यहां से लोगों का आना- जाना बंद रहा। स्थानीय निवासी मयूर ने बताया कि रास्ता बंद होने की वजह से आस- पास के इलाकों में जाम की नौबत आ गई है। उन्होंने बताया कि करीब 10 फीट चौड़ा और 4 फीट गहरा गोल गड्ढा हुआ पड़ा है।
यह लखनऊ की सबसे ज्यादा चलने वाली सड़क है। प्रतिदिन करीब पांच लाख से ज्यादा की आबादी यहां से सफर करते हैं।बताया जा रहा है कि यहां नीचे सीवर लाइन में कहीं लीकेज है, जिसकी वजह से सड़क धंसी है।
दो महीने पहले विकास नगर में सड़क धंसी थी
इससे पहले विकास नगर में पावर हाउस की ओर जाने वाली सड़क शंकर जी मंदिर के धंस गई थी। सुबह करीब नौ बजे अचानक 25 फीट नीचे धंसी सड़क की वजह से यहां भी आवागमन प्रभावित हुआ था।
हालांकि सुबह का समय और बारिश होने की वजह से सड़क पर आवागमन कम था, जिस वजह से किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। करीब दो दिन बाद इसको ठीक कराया गया था।