बस्ती (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारी और अधिकारी किस तरह काम करते हैं इसकी बानगी देखना हो तो आप बस्ती जिले में चले आइए, जहां पर विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ऐसा नायाब कारनामा कर दिखाया है,जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा।विद्युत विभाग का यह मजाक आज बभनान नगर पंचायत के अंबेडकरनगर मोहल्ले वासियों के लिए अब मुसीबत बन गया है क्योंकि विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने यहां कागजी घोड़े दौडाते हुए, केवल कागज में ही इस क्षेत्र को बिजली से रोशन कर दिया है।मतलब बिजली का तार इस मोहल्ले को मयस्सर ही नहीं हुआ,लेकिन विभाग की नजर में यह मोहल्ला बिजली से सराबोर हो गया है। कहानी यहीं खत्म नहीं होती है विद्युत विभाग के जिम्मेदार बिजली न देकर जनता के साथ मजाक किया तो किया लेकिन उससे भद्दा मजाक यह किया कि उनके घर में विद्युत मीटर दे आए और अब आलम यह है कि मोहल्ला वासियों के लिए यह विधुत मीटर उनके घर का शोपीस बनकर रह गया है।
दरअसल बस्ती जिले के नगर पंचायत बभनान में आजादी के बाद से अंबेडकर नगर वार्ड में आज तक बिजली नहीं पहुंची,लेकिन कुछ साल पहले जब आसपास के क्षेत्रों में विद्युतीकरण चालू हुआ तो यहां के मोहल्ला वासियों को एक उम्मीद जगी कि अब उनका भी घर सरकारी रोशनी से सराबोर होगा लेकिन उनका यह सपना धरा का धरा ही रह गया।यहां पर बिजली तो पहुंची नहीं लेकिन विद्युत विभाग के जिम्मेदारों ने इन मोहल्ला वासियों के साथ इतना भद्दा मजाक किया कि बिना विद्युत तार पहुंचे ही लोगों के घरों में मीटर लगा दिया।मीटर घर पर पहुंचने पर लोग आश्वस्त हुए कि बिजली अब तो उनके घर पहुंचे ही जाएगी लेकिन ऐसा हो ना सका समय बीतने के साथ-साथ एक-दो साल नहीं बल्कि 5 साल बीत गए लेकिन मोहल्ला वासियों को आज तक बिजली मयस्सर नही हो सकी और आलम यह है कि यहां के लोग 21 वी शताब्दी में जी तो रहे हैं लेकिन विकास से कोसों दूर है।शाम होते ही अँधेरा पूरे मोहल्ले को अपने आगोश में ले लेता है।सबसे ज्यादा समस्या यहाँ के बच्चों को होती है। यहां पर पढ़ने वाले बच्चे दीए की रोशनी में पढ़ने को मजबूर हैं,बावजूद इसके बिजली विहीन ये बच्चे अपने भविष्य को किसी तरह से रोशन करने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। बिजली ना रहने से यहां के लोगों का जीवन बद से बदतर हो गया है।यहां के लोगों ने कई बार जिले के आलाधिकारियों के सामने अपनी अर्जी लगाई लेकिन जिम्मेदारों ने उनकी सुधि तक नहीं ली।
बाइट : ग्रामीण
इस पूरे मामले पर अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मामला संज्ञान में है इसकी जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी इस प्रकरण के जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा और गांव को योजना के तहत उसका संपूर्ण विद्युतीकरण कराया जाएगा।