मंत्री जयशंकर का राहुल गांधी को जवाब, सीमा की रक्षा को खड़े जवानों के लिए ‘पिटाई’ कहना शोभा नहीं देता - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 19, 2022

मंत्री जयशंकर का राहुल गांधी को जवाब, सीमा की रक्षा को खड़े जवानों के लिए ‘पिटाई’ कहना शोभा नहीं देता

नई दिल्ली (मानवी मीडिया)-विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन सीमा पर भारतीय सैनिकों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज कहा कि देश की सीमाओं की चौकसी में लगे जवानों की आलोचना गलत है और किसी को भी जवानों के बारे में गलत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

डॉ जयशंकर ने लोकसभा में ‘समुद्री जलदस्युता रोधी विधेयक 2019’ पर चर्चा का जवाब देते हुए सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के चीन का मुद्दा उठाने पर गांधी का नाम लिएबिना कहा “हमें किसी भी हालात में अपने जवानों की आलोचना नहीं करनी चाहिए। ‘पिटाई’ शब्द का इस्तेमाल ठीक नहीं है। हमारे जवानों का सम्मान होना चाहिए और उनके लिए पिटाई जैसे अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा “हमारे जवान 14 हजार फुट से ज्यादा की ऊंचाई पर देश की सुरक्षा के लिए तैनात हैं। जवानों के बारे में गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। सैनिकों को अपमानित नहीं किया जाना चाहिए। हमारे जवानों के लिए ‘पिटाई’ शब्द का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। अगर चीन के प्रति हमारा रुख उदासीन था तो सेना को सीमा पर किसने भेजा। अधीर रंजन संसद में भड़क गए। हालांकि जयशंकर बोलते रहे। हाल में राहुल गांधी ने दावा किया था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है जबकि सरकार सोई हुई है। तवांग झड़प के संदर्भ में उन्होंने कहा था कि भारतीय जवानों की ‘पिटाई’ की जा रही है। आज संसद में विदेश मंत्री ने राहुल के उसी बयान पर पलटवार किया है।

Post Top Ad