चंडीगढ़ (मानवी मीडिया)-बेटियों से गलत काम करने वालों को समाज और अदालत दोनों जगहों से कड़ी सज मिल रही हैं। सोमवार को दो घटनाओं में इन लोगों को वो सबक मिला जो बाकी दोषियों के लिए मील का पत्थर बनेगा। सोनीपत में युवती के साथ गैंगरेप व हत्या के मामले में अतिरिक्ति जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरपी गोयल की अदालत ने दो दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है। दोषियों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म कर रोहतक में लड़की की हत्या कर दी थी। दोषियों के नाम सुमित और विकास यादव हैं।
इन्होंने फैक्ट्री जा रही युवती का कार में अपहरण कर लिया था। उसके बाद वह युवती को कार में लेकर रोहतक गए थे। रोहतक में उसे कोई नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। उसके बाद युवती की पार्श्वनाथ सिटी में ले जाकर हत्या कर दी थी। एएसजे आरपी गोयल की अदालत ने सुमित व विकास यादव को छह दिसंबर को दोषी करार दिया था। 44 लोगों की गवाही, आरोपियों को फांसी इस मामले में सोमवार को अदालत ने दोनों दोषियों को फांसी की सजा दी है।
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के जाखल क्षेत्र के एक राजकीय स्कूल में हैड टीचर ने बच्चियों के साथ अश्लील हरकत की। ग्रामीणों को इसका पता चला तो स्कूल में हंगामा हो गया। ग्रामीणों ने हैडटीचर को दाैड़ा दाैड़ाकर पीटा। आरोप है कि आरोपी छात्राओं के कपड़े तक उतारने की बात करता था। पुलिस ने हैड टीचर के खिलाफ धारा 354 ए, 506, 10, 18 पोक्सो एक्ट, 75 जेजे के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।