दूल्हे ‘योगी’ को गिफ्ट में मिला बुलडोजर बिना न्योते के उमड़ी भीड़ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 17, 2022

दूल्हे ‘योगी’ को गिफ्ट में मिला बुलडोजर बिना न्योते के उमड़ी भीड़


हमीरपुर (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में दहेज का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां लड़की के पिता ने अपने होने वाले दामाद को दहेज में बुलडोजर ही दे दिया। दहेज में बुलडोजर देने का जिले में यह पहला मामला है।

दरअसल हमीरपुर जिले में हुई यह अनोखी शादी अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। जहां शादी समारोह स्थल पर नया चमचमाता गुब्बारों से सजा हुया बुलडोजर लड़की के पिता ने अपने होने वाले दामाद को सौंप दिया। शादी में बुलडोजर दिए जाने की खबर लगते ही कई लोग इस शादी को देखने के लिए जमा हो गये।

जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के देवगांव निवासी रिटायर्ड सैनिक परशुराम प्रजापति ने अपनी बेटी नेहा की शादी नेवी में कार्यरत सौखर गांव निवासी योगेंद्र उर्फ योगी प्रजापति से तय की। शादी की सारी रस्मे और कार्यक्रम का आयोजन कस्बे में स्थित शिव मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ। शादी में पिता ने अपनी बेटी को दहेज के रूप में बुलडोजर भेंट किया।

यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर से अवैध कब्जों और अपराधियों के घरों को जमींदोज करवाये हैंं जिसके चलते अब सूबे में बुलडोजर चर्चित है। लोग इसे बाबा का बुलडोजर भी कहने लगे हैं। लेकिन हमीरपुर जिले के रिटायर्ड सैनिक परशुराम ने अपनी बेटी नेहा को दहेज के रूप में बुलडोजर उपहार स्वरूप देकर सब को हैरत में डाल दिया है। दुल्हन नेहा सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है।पिता परशुराम की माने तो अगर वह अपनी बेटी को कोई महंगी कार गिफ्ट करते तो वो घर में खड़ी रहती या कभी कभार उपयोग में आती। लेकिन अगर बेटी को नौकरी नहीं मिली तो बुलडोजर से रोजगार जरूर मिलेगा।

सुमेरपुर कस्बे के शिव गार्डन में हुई यह शादी अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि जिले में यह पहला वाकिया है जब किसी को दहेज में बुलडोजर दिया गया है, शादी की रस्मों के दौरान ससुर ने अपने दामाद को सैकड़ों बारातियों और जनातियों की भीड़ में बुलडोजर की चाबी सौंपी और यहां मौजूद लोगों ने इन पलों को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है।

Post Top Ad