गोरखपुर (मानवी मीडिया) एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. दरअसल, यहां साइकिल सवार को बचाने के लिए स्कूल बस पलट गई. जिसके बाद एक साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई. साथ ही बस में यात्रा कर रहे चार बच्चे आंशिक रूप से घायल हो गए हैं. यह बस बच्चों को लेकर देवरिया से गोरखपुर के तारामंडल रामगढ़ ताल और गोरखनाथ मंदिर दर्शन के लिए पिकनिक के लिए जा रही थी.
हादसे के दौरान बस में कुल 55 बच्चे सवार थे. वहीं साइकिल सवार की पहचान खोराबार थाना क्षेत्र के बसडीला खाले टोला के रहने वाले तिलकधारी पुत्र महीपत के रूप में हुई है. साथ ही बस ड्राइवर धर्मेंद्र यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, यह हादसा उस दौरान हुआ जब देवरिया के ड्रीम डिफेंस सोनिया एकेडमी बंजरिया की स्कूली बस बच्चों को लेकर देवरिया से गोरखपुर के तारामंडल रामगढ़ ताल और गोरखनाथ मंदिर दर्शन के लिए पिकनिक के लिए जा रही थी. इसी के चलते गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के एनएच 28 गोरखपुर-कुशीनगर फोरलेन पर रघुनाथपुर गांव के पास बस साइकिल सवार को बचाने के लिए पलट गई. इसके बाद साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई.