स्थानीय निवासियों के अनुसार सक्सेना ने अगर कुत्ते को बचाने की कोशिश न की होती, तो वह जिंदा होता।
यादव नशे की हालत में खेत पर पहुंचा था, जहां सक्सेना 10 अन्य मजदूरों के साथ काम कर रहा था। सक्सेना के परिवार में उनकी पत्नी निशा हैं।
पीड़ित के पिता इंद्रपाल सक्सेना ने कहा, मेरे बेटे की हत्या जानबूझकर की गई है और अब यादव के परिवार के सदस्य हमें समझौता करने की धमकी दे रहे हैं, मामले को आगे नहीं बढ़ाने की चेतावनी दे रहे हैं। हमारी जान को खतरा है। हमें गांव छोड़ना पड़ सकता है।
मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कमलेश कुमार दीक्षित ने कहा, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर राधे श्याम यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एसपी ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों को लगाया गया है.