वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी जकड़ सकता है कोरोना जनवरी में केस बढ़ने की आशंका - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 28, 2022

वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी जकड़ सकता है कोरोना जनवरी में केस बढ़ने की आशंका

नई दिल्ली (मानवी मीडिया)-अगर आप कोरोना से बचने की बजाय लापरवाही बरत रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जनवरी के मध्य में भारत में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। माना जा रहा है कि अगले 40 दिन देश के लिए मुश्किल होंगे। सूत्रों का तो यहां तक दावा है कि देश में कोरोना की एक और लहर की स्थिति आ सकती है। ऐसे में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की जा रही है।

दूसरी तरफ एम्स के महामारी रोग विशेषज्ञ संजय के. राय ने कहा कि नए कोविड का इन्फेक्शन रेट अधिक है और इससे संक्रमित व्यक्ति 10-18 लोगों को संक्रमित कर सकता है। इससे पहले वाला वेरिएंट 5-6 लोगों को संक्रमित कर सकता था। जिन्हें पहले कोविड हो चुका है या वैक्सीन लगवाई है उन्हें भी फिर से कोविड हो सकता है। इसको लेकर WHO ने दिशा निर्देश जारी किए हैं और भारत सरकार ने भी दिशा निर्देश जारी किए हैं। सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है और इसको लेकर मॉक ड्रिल भी हुई है लेकिन अब जनता सरकार का सहयोग करे। एक अच्छा संकेत है कि भारत में हर्ड इम्युनीटि बन चुकी है।

Post Top Ad