लखनऊ (मानवी मीडिया) सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को आर्मी का एक ट्रक खाई में गिर गया. इसमें देश के 16 जवान शहीद हो गए जबकि 4 जवान घायल हैं, जिन्हें रेस्क्यू टीम ने एअरलिफ्ट किया गया है. इस हादसे में उत्तर प्रदेश के चार जवान शहीद हुए हैं, जिसमें इटावा के भूपेंद्र सिंह, उन्नाव के श्याम सिंह यादव, मुजफ्फरनगर के लोकेश कुमार और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चरण सिंह हैं. जवानों की मौत की खबर घर पहुंचते ही वहां मातम छा गया.
आर्मी की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार, वाहन एक तीखे मोड़ पर फिसल गया, जिस वजह से यह हादसा हुआ है. इस काफिले में दो वैन भी शामिल थीं. तीनों वाहन सुबह चटन से थंगू के लिए रवाना हुए थे और उसी ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में एक मोड़ पर ट्रक के फिसल जाने की वजह से यह दुर्घटना हुई है. उधर उत्तर प्रदेश के शहीद हुए इन जवानों के परिवारों में शोक की लहर है. इस खबर के मिलने के बाद लखनऊ के चरण सिंह के घर उनके परिवार के सदस्यों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.
राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक ने जताया दुख
इस दुखद हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वीर जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. राष्ट्रपति ने कहा कि मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया. पीएम ने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना है. वह घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. घटना पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तरी सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों की जान जाने का गहरा दुख है. राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभारी है.