सौम्या चौरसिया को अब 6 दिसंबर को पेश किया जाएगा। बीते साल जून में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी सौम्या चौरसिया के ठिकानों पर छापेमारी की थी। विभाग का दावा था कि इस रेड में हवाला रैकेट से मिले 100 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। हवाला लेनदेन के जरिए बिना बैंक ट्रांजेक्शन के कैश को ठिकाने लगाने का आरोप लगा था। इसस पहले फरवरी 2020 में सौम्या चौरसिया के घर पर भी छापा मारा गया था।
रायपुर (मानवी मीडिया): कोल माइनिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया। ईडी का दावा है कि कोल माइनिंग में अवैध लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में सौम्या के खिलाफ कुछ अहम सबूत मिले हैं। जांच एजेंसी ने शाम को ही न्यायाधीश अजय सिंह की अदालत में सौम्या को पेश किया। इससे पहले सौम्या को अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। रूटीन चेकअप के बाद उन्हें कोर्ट ले जाया गया।