स्थित प्रधान कार्यालय के सभागार में सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) /अध्यक्ष उ०प्र० राज्य भण्डारण निगम श्री जेपीएस राठौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में संचालक मण्डल के समक्ष कुल 44 प्रस्ताव विचारार्थ प्रस्तुत किये गये। संचालक मण्डल द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर विचार करते हुए निगम के नियमित कार्मिको के दो बच्चों को पूर्व निर्धारित व्यवस्था के साथ उच्च शिक्षा में मान्यता प्राप्त प्राइवेट यूनिवर्सिटी / सम्बद्ध कालेजों में भी पढ़ाई हेतु कर्मचारी कल्याण निधि से टयूशन फीस का 50 प्रतिशत अनुदान
दिये जाने एवं पूर्व निर्धारित उच्च शिक्षा कोर्सो के अतिरिक्त B.E, B.Tech, M.Tech, M.E.E,
M.Ch.E M.Taxt. B.B.A, M.B.A, M.B.A (Integrated) I.H.M (Hotal Management) C.A,
C.S, I.C.W.A M.B.B.S, B.A.M.S, B.D.S., B.H.M.S. B.V. Sce & A.H B.Pharm,
M.Pharm, Bsc. Nursing M.D., M.S., M.O.B.C.A, M.C.A, B.F.A., M.F.A L.L.B
(Entrance qualifying by CLAT) L.L.B ( Integreated), L.L.M., L.L.D शिक्षा कोर्सों को भी
सम्मिलित करने तथा संविदा / आकस्मिक कार्मिकों के पारिश्रमिक में वृद्धि व निगम
अधिकारियों को प्रदत्त वित्तीय अधिकारों में वृद्धि एवं सुरक्षा के दृष्टिगत निगम के भण्डारगृहों पर सी०सी०टी०वी० कैमरे लगवाने का निर्णय लिया गया।
निगम के वर्ष 2021-22 के पुनरीक्षित बजट अनुमान तथा वर्ष 2022-23 के बजट
अनुमानों, वर्ष 2018-19 के स्थिति - पत्र एवं लाभ-हानि के लेखें व वार्षिक रिर्पोट, वर्ष
2021-22 के लिये 20 प्रतिशत की दर से दिये गये बोनस भुगतान, हैण्डलिंग एवं ट्रान्सपोर्ट
कार्यों के लिये जेम पोर्टल पर बिडिंग हेतु तैयार एम०टी०एफ०, निगम कार्मिकों एवं उनके
आश्रितों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के प्रकरणों का अनुमोदन प्रदान किया गया एवं कुछ
शासनादेशों को अंगीकृत किया गया।
बैठक में संचालक मण्डल के निदेशक अच्छे लाल सिंह यादव विशेष सचिव
सहकारिता विभाग, हरिश्चन्द्र विशेष सचिव वित्त विभाग, श्री जावेद असलम मुख्य वित्त
लेखाधिकारी सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो, अनिरूद्ध प्रताप सिंह संयुक्त निदेशक राज्य योजना
आयोग योजना भवन, गुरप्रीत कौर डिप्टी जनरल मैनेजर भारतीय स्टेट बैक स्थानीय प्रधान कार्यालय लखनऊ एवं श्री शिवानन्द राय, क्षेत्रीय प्रबन्धक केन्द्रीय भण्डारण निगम, लखनऊ उपस्थित रहे। राजीव कुमार बंसल जनरल मैनेजर (कामर्शियल) केन्द्रीय
भण्डारण निगम कारपोरेट आफिस नई दिल्ली द्वारा जूम ऐप के माध्यम से वर्चुअली प्रतिभाग
किया गया।