लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कोहरे में ट्रेनें निरस्त होने पर यात्रियों के आवागमन के लिए पर्याप्त बसें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। ये निर्देश मुख्य रूप से उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा रेलगाड़ियों को निरस्त किए जाने पर दिए हैं।
निर्देशों के मुताबिक सर्दी के मौसम में कोहरे के चलते उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल से शुरू होने वाली व मंडल से होकर रोजाना आने जाने वाली कई ट्रेनों को पूरी तरह से निरस्त किया गया है, उनके आवागमन के फेरे में कमी की गई है।
इसी क्रम में यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए परिवहन निगम द्वारा निरस्तीकरण के बाद पर्याप्त बसें चलाने का निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ ट्रेनें विशेष दिन पर चलती हैं और प्रदेश के विभिन्न स्थानों से गुजरती हैं। ऐसे रूट पर भी निगम की ओर से बसें संचालित की जाएं, ताकि यात्रियों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध रहे।