उत्तर प्रदेश (मानवी मीडिया) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और उसको लेकर प्रदेश में तैयारियों पर चर्चा हुई। प्रदेश के विकास कार्यों के विषय में जानकारी के साथ कोविड को लेकर सतर्कता और सरकार के कदमों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी गई। दोनों नेताओं की मुलाकात को शिष्टाचार बताया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक गुलदस्ता भी भेंट किया। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर दी। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। सीएम ने कहा कि “अपना बहुमूल्य समय देने के लिए हृदयतल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार।”
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में शीर्ष अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर प्रदेश में सतर्कता और जागरुकता के विषय में चर्चा की। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को लिए बेहतर इलाज के इंतजाम किए जाएं। कोविड से जुड़े हुए मरीजों का विशेष ध्यान रखा जाए।
त्योहार का सीजन को देखते हुए योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि प्रदेश में क्रिसमस का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होना चाहिए। साथ ही अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि राज्य में क्रिसमस पर धर्मांतरण की घटनाएं न हों। यदि ऐसी घटनाएं होती हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।