लखनऊः (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में माह जून, 2022 में खाद्यान्न, आयोडाज्ड नमक, साबूत चना तथा रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल के निःशुल्क वितरण हेतु अवशेष धनराशि के सापेक्ष 49919.78 लाख रूपये की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति निर्गत करते हुए आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग के निवर्तन पर रखने के निर्देश दिये हैं।इस सम्बन्ध में खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी शासनादेश में कहा गया है कि आवंटित धनराशि का उपयोग केवल चालू योजनाओं पर ही किया जायेगा। प्रश्नगत वित्तीय स्वीकृति जिस कार्य व मद हेतु की जा रही है उसका उपयोग नियमानुसार उसी कार्य व मद के लिए किया जायेगा। खाद्य आयुक्त यह सुनिश्चित करेंगे कि उचित दर विक्रेताआंे का लाभांश एवं परिवहन इत्यादि के भुगतान के संबंध में द्विरावृत्ति न होने पाये।
Post Top Ad
Friday, December 30, 2022
Home
उत्तर प्रदेश
निःशुल्क खाद्यान्न, नमक, चना तथा रिफाइण्ड ऑयल के वितरण हेतु 49919.78 लाख रुपए मंजूर
निःशुल्क खाद्यान्न, नमक, चना तथा रिफाइण्ड ऑयल के वितरण हेतु 49919.78 लाख रुपए मंजूर
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.