जयपुर (मानवी मीडिया): राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से आयोजित की जा रही सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के तहत शनिवार को हुए ग्रुप सी के सामान्य ज्ञान एवं मनोविज्ञान का प्रश्नपत्र लीक हो गया। इसके बाद आयोग ने आनन-फानन में सामान्य ज्ञान एवं मनोविज्ञान के पेपर को निरस्त कर दिया है। जबकि शेष परीक्षाएं यथावत होंगी। निरस्त हुए पेपर के लिए 3 लाख 70 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे। ये पेपर सभी को देना अनिवार्य था। ऐसे में अब ये परीक्षा दोबारा से देनी पड़ेगी। 29 जनवरी को निरस्त परीक्षा दोबारा आयोजित की जा रही है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से पेपर रद्द करने के साथ ही इस मामले में पुलिस और एसओजी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड सुरेश के साथ करीब 49 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें 7 लड़कियां भी बताई जा रही हैं। पुलिस को पेपल लीक के लिए पहले से इनपुट मिला था। इसके बाद सुबह जालोर से उदयपुर आ रही राजस्थान लोक परिवहन की एक बस में कार्रवाई की गई।
पुलिस ने उदयपुर के बेकरिया थाने के पास कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा है। प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि पुलिस की संयुक्त टीम ने जिले के बेकरिया थाने के नजदीक बस को रोका। जिसमें आरपीएससी की परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थी सवार थे। जिनके पास से कुछ पेपर भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि बस में 40 लोग मौजूद थे, जिन्हें बस में ही 3 से 4 लोग पेपर सॉल्व करा रहे थे। इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।