ऐश्वर्या राय के नकली पासपोर्ट के साथ 3 नाइजीरियन ,13 लाख नकली डॉलर के साथ गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 16, 2022

ऐश्वर्या राय के नकली पासपोर्ट के साथ 3 नाइजीरियन ,13 लाख नकली डॉलर के साथ गिरफ्तार

 

ग्रेटर नोएडा (मानवी मीडिया): ग्रेटर नोएडा पुलिस के हत्थे विदेशी साइबर अपराधी और शातिर ठग नाइजीरियन चढ़ गए हैं। अपने आप को एक विदेशी फार्मास्यूटिकल कंपनी का अधिकारी बताते थे और ऐश्वर्या राय समेत कई बॉलीवुड कलाकारों के फर्जी पासपोर्ट को साथ रख लोगों के साथ ठगी और साइबर अपराध करते थे। यह लोगों को या ऑफर देते थे कि फार्मास्यूटिकल कंपनी से सस्ते दाम पर जड़ी बूटियां खरीदकर उन्हें महंगे दाम पर दूसरी जगहों पर बेचा जा सकता है, इसी नाम पर यह कई लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुके थे। इसके साथ-साथ यह लोगों को सस्ते में विदेशी करेंसी बेचने की भी बात करके उनके साथ धोखाधड़ी करते थे। इसीलिए इनके पास से इतने ज्यादा नकली डॉलर बरामद हुए हैं।

थाना बीटा-2 पुलिस व ग्रेनो साइबर सैल ने शातिर किस्म के विदेशी नागरिक/साइबर अपराधी गिरफ्तार किए हैं। उनके कब्जे से असली 3 हजार अमेरिकी डॉलर (लगभग 2.5 लाख भारतीय रुपये), नकली 13 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 10 करोड़ 76 लाख भारतीये रुपये) व 10,500 पाउंड (लगभग 10 लाख 61 हजार भारतीय रुपये) नकली कुल लगभग 10 करोड़ 90 लाख रुपये, अभिनेत्री ऐश्वर्य राय का नकली पासपोर्ट, 6 मोबाइल, 11 सिम, लैपटॉप, प्रिंटर, पैनड्राइव, 3 कार (सीजशुदा) व भारी मात्रा में अन्य अपराध कारित करने से संबंधित सामान बरामद किए हैं

पुलिस ने 3 विदेशी नागरिक/साइबर अपराधी 1. एक उफेरेंवु 2. एडविन कॉलिंस 3.ओकोली डेमियन को रामपुर मार्केट व इनके आवास ई 1/306 सुपरटेक अपकंट्री, ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त शातिर किस्म के साइबर अपराधी हैं जो कि अपने सहअभियुक्तों के साथ मिलकर साइबर अपराध की कई तरह की घटनाओं (उदाहरण- मेट्रोमोनियल साईट व डेटिंग एप के माध्यम से लोगो को जाल में फसाना, लोटरी फ्राड, फेसबुक फ्रेंड बनकर फ्राड, विदेश से पार्सल भेजने के नाम पर कस्टम अधिकारी बनकर ठगी/साइबर अपराध करना) को अंजाम देते है। नामचीन विदेशी फामार्सूटिकलस कम्पनी के प्रतिनिधि बन कर लोगों को जड़ी बूटी सस्ती दामों में खरीदकर महंगे दामों में बेचने का प्रलोभन देकर ठगी करते है। इनके द्वारा थाना बीटा-2 क्षेत्रांतर्गत रिटायर्ड कर्नल से भी 1 करोड़ 81 लाख रुपए की ठगी कैंसर की दवाई देने के नाम पर की गई थी। फर्जी पासपोर्ट अभिनेत्री ऐश्वर्य राय आदि का बनाते है। इनका देश के अलग अलग हिस्सों में साइबर अपराध कारित करना पाया गया है।

Post Top Ad