रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से क्षेत्रीय निवासियों के द्वारा क्षेत्र में स्टेडियम होने के बावजूद उनमें खेल सुविधाएं उपलब्ध ना होने की जानकारी प्रदान की गई थी और राजाजीपुरम स्टेडियम और विकास नगर स्टेडियम को आवास विकास प्राधिकरण से खेल विभाग को स्थानांतरित करने की मांग की गई ताकि खेल गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
स्टेडियम निरीक्षण के दौरान मुकेश शर्मा ने मौके पर मौजूद क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को स्टेडियम इनडोर हॉल की क्षतिग्रस्त सीलिंग और फ्लोर को दुरुस्त करवाने के साथ ही विभिन्न खेलों बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, जूडो,ताइक्वांडो, योगासन, कलारीपयट्टू, कराटे, चैस व बास्केटबॉल की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। 4 बैडमिंटन कोर्ट के ग्राउंड एरिया के साथ ही लगभग 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था वाले हाल को शीघ्र व्यवस्थित करके खिलाड़ियों को समर्पित किया जाएगा।
मुकेश शर्मा ने विकासनगर मिनी स्टेडियम में मल्टीपरपज इनडोर हॉल, स्विमिंग पूल, बास्केटबॉल कोर्ट व हैंडबॉल कोर्ट के निर्माण हेतु आगणन के लिए कहा।
निरीक्षण के दौरान लखनऊ महानगर मीडिया प्रभारी एवं कलारीपयट्टू और वोवीनाम मार्शल आर्ट एसोसिएशन पदाधिकारी प्रवीण गर्ग मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा कृष्ण प्रताप सिंह, पार्षद गण, व विभिन्न खेलों के खिलाड़ी भी उपस्थित रहे।