2 करोड के चन्दन की तस्करी करने वाले गिरोह के 07 सदस्य गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 20, 2022

2 करोड के चन्दन की तस्करी करने वाले गिरोह के 07 सदस्य गिरफ्तार

,

लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राज्यीय स्तर पर लाल चन्दन की तस्करी करने वाले गिरोह के 07 सदस्य गिरफ्तार व उनके कब्जे से 563.01 कि0ग्रा0 लाल चन्दन (अनुमानित मूल्य लगभग 02 करोड़ रूपये) बरामद।

दिनांक 19-12-2022 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को जनपद मथुरा पुलिस व वन विभाग के साथ संयुक्त अभियान के दौरान अन्तर्राज्यीय स्तर पर लाल चन्दन की इमारती लकड़ी की तस्करी करने वाले गिरोह के 07 सदस्यों को जनपद मथुरा से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 563.1 कि0ग्रा0 लाल चन्दन की इमारती लकड़ी (अनुमानित मूल्य लगभग 02 करोड़ रूपये) बरामद करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः

1- दीपक उर्फ दलवीर कुशवाहा पुत्र नेम सिंह निवासी गॉव कॅाछोड़, थाना महुआखेड़ा, जिला अलीगढ़।

2- अजीत कुमार यादव पुत्र विजय यादव निवासी म0न0-195 महाविद्या कालोनी मसानी, 

थाना गोविन्दनगर, जनपद मथुरा।

3- सुमित उर्फ राम पुत्र निरंकार निवासी कीकी नगला, थाना जैत वृन्दावन, जनपद मथुरा। 

4- चन्द्र प्रताप उर्फ बब्बू पुत्र रामअवतार निवासी कसूनी, थाना पाहसू, जनपद बुलन्दशहर।

5-   सुमित दास उर्फ सन्जू पुत्र स्वप्न दास निवासी छोटे कपसी पीसी सेवन, जनपद काकेर 

छत्तीसगढ़।

6- जितेन्द्र उर्फ जीतू यादव पुत्र पुरूषोत्म यादव निवासी 60 बी द्वारिकापुरी, थाना कोतवाली, 

जनपद मथुरा। 

7- रणजीत पुत्र शिशुपाल निवासी खानखेड़ा थाना बयाना, भरतपुर, राजस्थान।

बरामदगीः

1- लाल चन्दन की लकड़ी बजन 563.1 कि0ग्रा0 (37 अदद बोटा)

2- 01 अदद इनोवा कार नं0-यूपी-85 बी0एच0 6555 सफेद कलर

3- 01 अदद कार होण्डा सिटी न0-डीएल 03 सी0बी0ई 1424

4- 01 अदद स्पेण्डर मो0साइकिल आरजे 05 एस0एच0 1506 

5- 01 अदद होण्डा लीवो मो0साइकिल नं0-यूपी-85बी0एन0 4127

6- रू0 9849/-नगद। 

7-    06 अदद मोबाइल 

गिरफ्तारी का स्थान व समय

   दिनांक-19-12-2022, स्थानः-राधा गुलमोहर कालोनी से पास क्षेत्रार्न्तगत थाना हाईवे, जनपद मथुरा समयः सायं 17.00 बजे

एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से मथुरा व आस-पास के जनपदों में  लाल चन्दन की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की इकाइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देेशित किया गया था, जिसके क्रम में श्री राकेश, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई,आगरा के पर्यवेक्षण में पुलिस उपाधीक्षक श्री उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व मे ंअभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

दिनाक 19-12-2022 को निरीक्षक  हुकुम सिंह, हे0का0प्रो0 राजपाल, हे0का0 विवेक कुमार हे0का0 बल्देव, का0 दिनेश, का0 प्रदीप, आ0चा0 शिवकुमार की एक टीम अभिसूचना संकलन में ईनामी अपराधियो व सक्रिय गैंगो की गिर्फ्तारी हेतु मथुरा शहर मे भ्रमणशील थी तभी मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक गैंग जो लाल चन्दन की तस्करी करता है, इस गैंग के कुछ लोग आज राधा गुलमोहर कालोनी के पास लाल चन्दन की लकड़ी को बेचने आने वाले हैं। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा वन विभाग व स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान से सयुक्त आपरेशन में लाल चन्दन की इमारती लकड़ी की तस्करी करने वाले गिरोह के 07 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई। 

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि पुष्पा मूवी को देखकर उनके अन्दर लाल चन्दन की लकड़ी की तस्करी से होने वाले मोटे मुनाफे का लालच आया और इन लोगों ने मिलकर लाल चन्दन की तस्करी हेतु अपना एक गिरोह बनाया जो कि आन्धप्रदेश से लाल चन्दन की लकड़ी दिल्ली निवासी राणा जिसके पास टिम्बर चैम्बर का लाईसेंस है, ने अपने पास लाल चन्दन की लक़़ड़ी मगा कर अवैध रूप से उक्त गैंग को बेची, जिसे महंगे दामो में मथुरा के धार्मिक स्थलों एवं आस-पास के जनपदों में सप्लाई करते हैं। 

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के विरूद्व थाना हाईवे, मथुरा पर मु0अ0स0ं 1381/2022 धारा-26/41/42/69/52 भारतीय वन अधि0 व 120बी भांदवि0 व वन संरक्षण अधि0 1980 की धारा 3/28  के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत कराया गया है, जिसमें अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना हाईवे मथुरा द्वारा की जा रही है व फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी  के प्रयास किये जा रहे हैं।

आपराधिक इतिहास

दीपक उर्फ दलवीर कुशवाहा पुत्र नेम सिंह निवासी गॉव कॅाछोड़ थाना महुआखेड़ा जिला अलीगढ़ उ0प्र0।

1- मु0अ0सं0-147/14 धारा 302/396 भांदवि0 थाना हाईवे, मथुरा।

2- मु0अ0सं0-574/11 धारा 302/394/411 भांदवि0 थाना सासनीगेट, अलीगढ़।

3- मु0अ0सं0-1381/22 धारा-26/41/42/69/52 भारतीय वन अधि0 व 120बी भांदवि0 व वन संरक्षण अधि0 1980 की धारा 3/28

चन्द्र प्रताप उर्फ बब्बू पुत्र रामअवतार निवासी कसूनी थाना पाहसू जनपद बुलन्दशहर।

1- मु0अ0सं0-411/15 धारा 2/3 गैंग0 अधि0 थाना हाईवे, मथुरा। 

2- मु0अ0सं0-303/11 धारा 302 भांदवि0 थाना जवां, अलीगढ़।

3- मु0अ0सं0-1381/22 धारा-26/41/42/69/52 भारतीय वन अधि0 व 120बी भांदवि0 व वन संरक्षण अधि0 1980 की धारा 3/28

जितेन्द्र उर्फ जीतू यादव पुत्र पुरूषोत्म यादव निवासी 60 बी द्वारिकापुरी थाना कोतवाली जनपद मथुरा। 

1- मु0अ0सं0-653/07 धारा 147/452/504/506 भांदवि0 थाना कोतवाली, मथुरा।

2- मु0अ0सं0-1381/22 धारा-26/41/42/69/52 भारतीय वन अधि0 व 120बी भांदवि0 व वन संरक्षण अधि0 1980 की धारा 3/28

Post Top Ad