केंद्रीय कर्मचारियों को झटका, नहीं मिलेगा 18 महीने के डी0 ए0 एरियर का पैसा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 14, 2022

केंद्रीय कर्मचारियों को झटका, नहीं मिलेगा 18 महीने के डी0 ए0 एरियर का पैसा

नई दिल्ली(मानवी मीडिया): सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है। जो लोग भी 18 महीने के डीए एरियर के इंतजार में हैं उनके लिए बुरी खबर है। दरअसल, वित्तमंत्रालय की तरफ से राज्यसभा में सरकार की तरह से कहा गया कि कर्मचारियों को उनके 18 महीने का लटका हुआ डीए एरियर (DA Arrear) का पैसा नहीं मिलेगा। सरकार ने जानकारी देते हुए कहा है कि कर्मचारियों को तीन किस्तों का पैसा नहीं दिया जाएगा। इस तरह का सरकार की तरफ से फिलहाल अभी कोई भी प्रावधान नहीं है। यह डीए एरियर का पैसा महामारी के समय का है, कोरोना काल में सरकार ने डीए एरियर और पेंशनर्स के डीआर को रोक दिया था।

राज्यसभा सांसद नारण-भाई जे राठवा ने सरकार से पूछा कि क्या सरकार कर्मचारियों को उनके डीए एरियर का पैसा देगी… इसके जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की तरफ से 18 महीने के डीए एरियर को लेकर कई मांगे आ रही हैं, लेकिन कोरोना काल में प्रतिकूल वित्तीय प्रभाव की वजह से इस पैसे को जारी किए जाने का कोई प्लान नहीं है। वहीँ, सरकार की इस बात से कर्मचारी यूनियन बिल्कुल भी खुश नहीं है। उनका कहना है कि इस पैसे को रोका नहीं जा सकता है। कोरोना काल में डीए नहीं बढ़ने के बाद भी कर्मचारियों ने काम किया है। बता दें सरकार के इस अवधि के महंगाई भत्ता जारी न करने से करीब 34,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है।

Post Top Ad