बेगूसराय (मानवी मीडिया) केन्द्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने सांसद निधि कोष से वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए विकास मद में बेगूसराय के लिए एक करोड़ 52 लाख रुपये विभिन्न योजनामद में जारी किया है। इससे संबंधित पत्र आज जिला योजना पदाधिकारी को भेज दिया गया है।
इससे जिला मुख्यालय के मोहन एघु पंडित टोला स्थित पोखर में 14 लाख 85 हजार की लागत से सीढ़ी निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, वीरपुर प्रखंड के भवानंदपुर पंचायत भवन परिसर में दस लाख की लागत से सामुदायिक भवन, सदर प्रखंड के मोहनपुर में आजाद हिंद पुस्तकालय परिसर में 12 लाख की लागत से सामुदायिक भवन, बलिया प्रखंड के गोखले नगर विष्णुपुर (ताजपुर पंचायत) में दस लाख की लागत से सामुदायिक बैठक, मटिहानी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामदिरी महाजी में दस लाख की लागत से सभाकक्ष, बरौनी प्रखंड के असुरारी में दस लाख की लागत से सामुदायिक बैठक तथा भगवानपुर प्रखंड की कविया (मोख्तियारपुर पंचायत) में दस लाख की लागत से सार्वजनिक बैठक का निर्माण कराया जाएगा।
इसके साथ ही तेघड़ा प्रखंड के मध्य विद्यालय दुलारपुर दियारा में 14 लाख की लागत से दो वर्ग कक्ष, बछवाड़ा प्रखंड के गोविंदपुर-दो पंचायत भवन परिसर में 12 लाख की लागत से सामुदायिक सभाकक्ष, छौड़ाही प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिहमा में 12 लाख की लागत से सभाकक्ष, बछवाड़ा प्रखंड के सिंह निषाद प्लस टू उच्च विद्यालय चमथा-एक में 12 लाख की लागत से दो वर्ग कक्ष, तेघड़ा प्रखंड के उच्च विद्यालय अयोध्या में 12 लाख की लागत से सभा कक्ष तथा मटिहानी प्रखंड के सिहमा उच्च विद्यालय में 12 लाख की लागत से सभाकक्ष का निर्माण कराया जाएगा।
भाजपा नेता-सह-सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर ने बताया कि गिरिराज सिंह ने अपने सांसद निधि से जनसरोकार के सभी क्षेत्रों में विकास निधि का उपयोग किया है। सांसद निधि से अबतक 26 उच्च एवं मध्य विद्यालय में वर्ग कक्ष निर्माण सहित करीब 50 से अधिक विकास योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में शेष 13 योजनाओं के क्रियान्वयन तथा पूर्व की योजना से जनसुविधा के लिए स्कूलों तथा सार्वजनिक बैठका, शहीद स्मारकों तथा गेटों का निर्माण किया जा रहा है।