(मानवी मीडिया) यूं तो इन दिनों ज्यादातर बैकिंग काम घर बैठे ही कर लिये जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद कई ऐसे काम हैं, जिनके लिए हमें बैंक की ब्रांच तक जाना ही होता है. ऐसे में यह जरूरी है कि जिस दिन हम बैंक की ब्रांच जाएं, उस दिन बैंक खुले रहें. इसके लिए आपको बैकों की छुट्टियों के बारे में पहले से पता होना जरूरी है, जिससे असुविधा से बचा जा सके. आज से साल का आखिरी महीना, यानी दिसंबर शुरू हो गया है. इस महीने बैंक 13 दिन बंद रहेंगे. आपकी सुविधा के लिए हम आपको बताते हैं इस महीने कब-कब बैंक बंद रहेंगे, ताकि उसके हिसाब से आप बैंकिंग से जुड़े अपने काम प्लान कर सकें.
दिसंबर 2022 में इन तारीखों को रहेगी बैंकों में छुट्टी
3 दिसंबर 2022 - सेंट जेवियर फीस्ट. गोवा में बैंक रहेंगे बंद
4 दिसंबर 2022 - देशभर में बैंक बंद रहेंगे
10 दिसंबर 2022 - पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक
11 दिसंबर 2022 - पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
12 दिसंबर 2022 - पा-तगान नेंगमिंजा संगम. मेघालय में बंद रहेंगे बैंक
18 दिसंबर 2022 - पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
19 दिसंबर 2022 - गोवा लिबरेशन डे. गोवा में बंद रहेंगे बैंक
24 दिसंबर 2022 - क्रिसमस और चौथा शनिवार. पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
25 दिसंबर 2022 - पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
26 दिसंबर 2022 - क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग. मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बंद रहेंगे बैंक
29 दिसंबर 2022 - गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती. चंडीगढ़ में बंद रहेंगे बैंक
30 दिसंबर 2022 - यू कियांग नंगवाह. मेघालय में बंद रहेंगे बैंक
31 दिसंबर 2022 - नये साल की पूर्व संध्या. मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
साप्ताहिक अवकाश इन तारीखों को पड़ेंगे
रिजर्व बैंक के अनुसार, बैंक में दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है. ऐसे में दिसंबर माह की 10 तारीख को दूसरा शनिवार और 24 तारीख को चौथा शनिवार होने से बैंकों में छुट्टी रहेगी. इसके अलावा 4, 11, 18 और 25 दिसंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी. इस तरह दिसंबर महीने में कुल 6 दिन साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये बैंक के काम निबटाएं
डिजिटल इंडिया के इस दौर में आप अपने अधिकतर बैंकिंग कार्य इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये निबटा सकते हैं. बैंक बंद रहने के बावजूद आप बैंकिंग से जुड़े अपने कई काम ऑनलाइन बैंकिंग के तहत निबटा सकते हैं. छुट्टी के दिनों में भी ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग चालू रहेगी. इसके साथ ही एटीएम की सेवा भी चलती रहेगी