दिनाक 13-12-2022 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ क्षेत्र से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अर्न्तराज्यीय गैंग के 02 सदस्यों को 12 किलोग्राम मादक पदार्थ चरस (अर्न्तराष्ट्रीय मूल्य लगभग 60 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1- अमित पुत्र सुक्की नि0 मगलपुरा, थाना सिकटा, जनपद पश्चिमी चम्पारण (बेतिया), बिहार।
2- बृजेश पुत्र नगीना निवासी उपरोक्त।
बरामदगीः
12 किलोग्राम चरस (अर्न्तराष्ट्रीय मूल्य 60 लाख रूपये)
गिरफ्तारी का स्थान व समय
दिनांकः 13-12-2022, स्थानः कैलाशी हास्पिटल तिराहा, बाईपास, थाना कंकरखेड़ा, जनपद मेरठ, समयः-17ः15 बजे।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश द्वारा मादक पदार्थाे की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है, जिसके सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में एसटीएफ मुख्यालय पर नियुक्त आरक्षी अशोक राजपूत द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो के सम्बन्ध में सूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी तथा सटीक सूचना प्राप्त होने पर एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई मेरठ टीम से सूचना को साझा किया गया। जिस पर श्री बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ से टीम गठित कर कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ की टीम निरीक्षक श्री सुनील कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 संजय कुमार, उ0नि0 दुर्वेश डबास, हे0कंा0 रकम सिंह, कान्स0 विनय कुमार, कान्स0 भूपेन्द्र सिंह, कान्स0 आकाशदीप ईनामी अपराधी व वांछित अपराधियों की तलाश/गिरफ्तारी हेतु जनपद मेरठ क्षेत्र में मामूर थी, कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि कुछ लोग मादक पदार्थो की तस्करी करते हैं, जिसमें दो व्यक्ति कैलाशी हास्पिटल तिराहा कंकरखेडा, मेरठ के सामने खडे हैं, जो किसी व्यक्ति के आने का इंतजार कर रहे हैं। यदि जल्दी की जाये तो पकडे जा सकते हैं। इस सूचना पर एसटीएफ टीम मय मुखबिर के उसके बताये गये स्थान पर पहुँच कर मुखबिर की निशादेही पर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तों नेे संक्षिप्त पूछताछ पर बताया कि संदीप सर्राफ जो बेतिया, बिहार का रहने वाला है, के पास हम अगंूठी खरीदने गये थे तब हमारी उससे जान पहचान हुई थी। संदीप ने हमसे पूछा कि तुम लोग क्या काम करते हो तो हमने कहा कि हम तो मजदूरी करते हैं इस पर संदीप सर्राफ ने कहा कि मजदूरी में क्या रखा है मैं तुम्हे कुछ सामान दूॅगा उसे हरियाणा और मेरठ पहॅुचा दिया करना, जिसके लिए मैं तुमको 10 हजार रूपये दूॅगा। इस पर हम राजी हो गये तब उसने कहा कि आप कुछ सामान लेकर मेरठ चले जाओ। मेरठ पहूँचने पर मुझे फोन कर बता देना तब मैं आपको बताऊॅगा कि यह सामान किसको देना है। हम संदीप के कहे अनुसार यह चरस संदीप से लेकर मेरठ कंकरखेडा बाईपास पर पहॅुचे थे और हम संदीप को ही फोन करने वाले थे कि आप लोगों ने हमे पकड लिया। संदीप ने यह सामान बेतिया, बिहार से मेरठ लाने की एवज में 10 हजार रूपये देना तय हुआ था।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना कंकरखेड़ा, जनपद मेरठ पर मु0अ0सं0 929/2022 धारा 08/21/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।