नौकरी का लालच देकर रकम वसूल वाले गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 24, 2022

नौकरी का लालच देकर रकम वसूल वाले गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया)फर्जी प्लेसमेण्ट सेंटर चलाकर बेरोजगार नव-युवकों के साथ धोखाधड़ी कर नौकरी दिलाने का लालच देकर मोटी रकम वसूल करने वाले गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार

         दिनांक 23-12-2022 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को थाना मेडिकल जनपद मेरठ क्षेत्र में फर्जी प्लेसमेण्ट सेंटर चलाकर बेरोजगार नव-युवकों के साथ धोखाधड़ी कर नौकरी दिलाने का लालच देकर मोटी रकम वसूल करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः

1- रंजन कुमार पुत्र हरिनन्दन प्रसाद नि0 शिवशंकर लेन, क्लब रोड, मिठनपुरा थाना सदर जनपद मुजफ्फरनगर बिहार हॉल नि0 सुपरटेक ग्रीन फ्लैट न0 एच-212, थाना ब्रह्मपुरी मेरठ 

2- नारायण केला पुत्र संजीव केला नि0 ई-355, शास्त्रीनगर, थाना नौचन्दी मेरठ, मूल पता-381 सराय लालदास मेरठ सिटी, थाना कोतवाली, मेरठ।

3. मोहित शर्मा पुत्र नरेश शर्मा नि0 भोला झाल, थाना जानी, जनपद मेरठ।

बरामदगीः-

  1. 03 अदद लैपटॉप

2. 01 अदद कम्प्यूटर

3. 12 अदद मोबाईल फोन 

4. 18 अदद सिमकार्ड

5. 03 अदद डोंगल

6. 01 अदद प्रिंटर

7. 09 अदद एटीएम कार्ड

8. 20 अदद रजिस्टर

9. 05 अदद डायरी

  10. 04 अदद इण्टर व्यू काल लैटर, इंडिगो एयर लाईंस

11. 01 अदद कन्फर्मेेशन लैटर इंडिगो एयर लाईंस

12. 01 अदद ट्रैनिंग लैटर इंडिगो एयर लाईंस


गिरफ्तारी का स्थान व समय-

स्थानः- भूतनाथ चौराहे से दाहिनी ओर जाने वाली सडक पर मरीन्स आरकेड कॉमप्लैक्स, थाना मेडिकल, मेरठ दिनांक 23-12-2022 समयः- 14.30 बजे

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत कुछ समय से जनपद मेरठ में प्लेसमेण्ट सेंटर चलाकर बेरोजगार नव-युवकों के साथ धोखाधड़ी कर नौकरी दिलाने का लालच देकर मोटी रकम वसूल करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही किये जाने निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में श्री बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना मेडीकल क्षेत्र के भूतनाथ चौराहा, एल ब्लाक स्थित मरीनर्स आरकेड कॉम्प्लेक्स के प्रथम तल पर एक फर्जी प्लेसमेण्ट सेंटर चल रहा है, जिसमें कुछ लोग बेरोजगार नव-युवकों के साथ धोखाधडी कर नौकरी दिलाने का लालच देकर मोटी रकम वूसल करते हैं तथा इस गैंग के लोग आज मौजूद हैं। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ के निरीक्षक श्री रविन्द्र कुमार, निरीक्षक श्री सुनील कुमार, उपनिरीक्षक श्री संजय कुमार, मुख्य आरक्षीगण रकम सिंह, प्रदीप धनकड, अंकित श्यौदान एंव आकाशदीप स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए मुखबिर के साथ लेकर उसके बताये हुए स्थान पहुँच कर मुखबिर की निशादेही पर प्लेसमेण्ट से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी। 

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि यह लोग अनुज पुनिया नि0 ग्राम नेक, थाना जानी, जनपद मेरठ के साथ मिलकर वर्ष-2020 से फर्जी प्लेसमेण्ट सेंटर चला रहे थे। पहले इनका आफिस तेजगढ़ी चौराहा मेरठ के पास किराये पर था तथा यहाँ इन लोगों ने माह नवम्बर-2022 में यह आफिस किराये पर लेकर शुरू किया था। इनके गैंग का सरगना अनुज पुनिया उपरोक्त है। रंजन कुमार पहले नोएडा में आर0ओ0 कम्पनी में मार्केटिंग आफिसर की हैसियत से काम करता था, जहॉ इसकी मुलाकात अनुज पुनिया से हुई थी। अनुज पुनिया ने रंजन कुमार को बताया था कि उसके लिये काम करो, आपको यहाँ से ज्यादा पैसे दुंगा। इस पर रंजन कुमार वर्ष-2020 में अनुज पुनिया से मेरठ में आकर मिला और अनुज पुनिया ने बताया कि उसकी Found it कम्पनी के कर्मचारियों से जान पहचान है, जिनसे वह बेरोजगार युवक व युवतियों का डाटा खरीदकर Found it कम्पनी के नाम से काल कर जीओ कम्पनी, वीवो कम्पनी, एयरपोर्ट एक्जीक्यूटिव केविन क्रू आदि में नौकरी दिलाने की बात कहकर पैसा किसी भीे एकाउण्ट में मंगवा लेते थे और उसके बाद ये लोग सिम बंद कर देते थे। अनुज पुनिया ने कहा था कि इस काम करने के लिये 25,000/-रूपये प्रतिमाह देंगे। इस पर रंजन कुमार तैयार हो गया था। वहीं पर रंजन कुमार की मुलाकात नारायण केला व मोहित शर्मा से हुई वहाँ पर इन चारों ने मिलकर काम शुरू किया। यह लोग अनुज पुनिया के परिचित Found it कम्पनी के कर्मचारियों से बेरोजगार 1000 युवक-युवतियों का डाटा 5,000/-रूपये में खरीदते थे। Foundit Find the job that is perfect for you Portal  पर बेरेाजगार युवक-युवतियॉ अपना अपना डाटा फीड करते थे, जिसे ये लोग Official Email ID पर मंगवाते थे। Found It कम्पनी का कर्मचारी उस कम्पनी की ई-मेल आईडी से इन्हें डाटा उपलब्ध कराता था उस डाटा में अंकित व्यक्ति के मोबाइल नम्बर पर काल कर फाईल चार्जिंग के नाम पर 3 हजार रूपये विभिन्न खातों में मंगाते थे तथा उनको विश्वास दिलाने के लिये फर्जी इण्टर-व्यू कॉल लेटर उनको मेल कर देते थे, जो इनके लैपटॉप में है। जिस नम्बर से यह लोग बेरोजगार युवकों/युवतियों को कॉल करते थे, पैसे आ जाने के बाद उस नम्बर को बन्द कर देते थे। यह लोग प्रतिदिन 30-40 बेरोजगार युवक/युवतियॉं को फर्जी आईडी के सिम से पूरे भारत में इस प्रकार कॉल करते थे-हैलो सर मैं ’’Quikr से बात कर रहा/रही हॅू सर आपने जॉब के लिए अप्लाई किया था आप जॉब सर्च कर रहे हैं’’ कहकर क्वालीफिकेशन, जन्म तिथि व कार्य अनुभव आदि जानकारी प्राप्त कर धीरे-धीरे वार्ता बढ़ाकर उनको झॉसे में ले लेते थे और झाँसे में लेकर रंजन कुमार अपने व अपनी पत्नी व अनुज पुनिया द्वारा उपलब्ध कराये अन्य विभिन्न खातों में पैसे मंगवाते लेते थे। इन्होने यहां पर 06 बेरोजगार लड़कियों को भी काम पर रखा था, जिनको इन्होने पूरी बात न बताकर थ्वनदक पज कम्पनी के लिये काम करने की बात बता रखी थी। यह लोग करीब 75 युवकों/युवतियों से प्रतिमाह ठगी कर उनसे करीब 4 लाख रूपये कमा लेते थे और इस काम पर इनके लगभग एक लाख रूपये खर्च होते थे। इन लोगों के विभिन्न खातों में आये रूपयों को निकालकर यह लोग आपस में बांट लेते थे। 

बरामद सिम, मोबाईल व डोंगल के सम्बन्ध में पूछताछ पर संयुक्त रूप से बताया कि इनको यह लोग बेरोजगार युवक/युवतियॉं को मेल भेजने व वार्ता करने के लिये प्रयोग करते थे।  

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना मेडिकल, जनपद मेरठ पर मु0अ0सं0 528/2022 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि व 66डी आई0टी0एक्ट पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही हैं।

Post Top Ad