लखनऊ (मानवी मीडिया)आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भारत रत्न, महान शिक्षाविद महामना पं0 मदन मोहन मालवीय की जयन्ती के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगणों सहित कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।इस अवसर पर अ0भा कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह-पूर्व विधायक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय ने पत्रकारिता, वकालत, समाज सुधार, मातृ भाषा तथा भारतमाता की सेवा में अपना जीवन अर्पण कर दिया। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना में उनकी परिकल्पना ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षित करके देश सेवा के लिये तैयार करने की थी जो देश का मस्तक गौरव से ऊँचा कर सकें। मालवीय जी सत्य, ब्रह्मचर्य, व्यायाम, देशभक्ति तथा आत्मत्याग के केवल उपदेश ही नहीं दिया करते थे अपितु स्वयं उनका पालन भी किया करते थे। अपने जीवनकाल में उन्होने अनेक संस्थाओं की स्थापना एवं उनका सफल संचालन किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, प्रदेश महासचिव (प्रभारी प्रशासन) दिनेश सिंह, अशोक सिंह, समीर श्रीवास्तव, राजेश सिंह काली, हमाम वाहिद, डा0 मसूद, तनवीर हुसैनी, डा0 सुधा मिश्रा, डा0 रिचा कौशिक, मेहताब जैसी, समीर श्रीवास्तव, सोमेश सिंह, सुशमा मिश्रा, मो0 अकरम, जितेन्द्र, मेराज वली, अफरोदी आदि मौजूद रहे।