आज दिनांकः 18-12-2022 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को नकबजनी, चोरी की घटना में जनपद शामली एवं बागपत के 12 अभियोगों में घुमन्तु जनजाति का वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी इसरान को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने मंे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
इसरान पुत्र हुक्मा उर्फ हुकमुददीन निवासी खानाबदोश हाल पता- झूग्गी झोपड़ी नारायण विहार, थाना मान सरोवर, जयपुर, राजस्थान ।
बरामदगीः-
1- 01 तमंचा 315 बोर
2- 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर
3- 01 खोखा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी का दिनांक एवं स्थान/समयः-
दिनंाक 18-12-2022 समयः लगभग 17.30 बजे, बरनावा, बागपत से बडौत जाने वाली सडक से ग्राम शेखपुरा कीे ओर जाने वाली सडक के कोनेे पर बने गोदामनुमा बिल्डिग के पास नल के समीप क्षेत्र थाना बिनौली जनपद बागपत।
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ द्वारा वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्ताारी हेतु एस0टी0एफ0 उ0प्र0 की विभिन्न टीमों/फील्ड इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में श्री राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 नोएडा के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री सचिन कुमार के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, नोएडा की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
आज दि0 18-12-2022 को एस0टी0एफ0 नोएडा की टीम को अभिसूचना संकलन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि घुमन्तु जाति छैमार गैग के सदस्य किसी वारदात को अंजाम देनेे के लिए जनपद बापगत के बरनावा क्षेत्र में मौजूद हैं। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त एस0टी0एफ0 की टीम द्वारा इस सूचना से थाना बिनौली, बागपत पुलिस को अवगत कराते हुए साथ लेकर तत्परता से कार्यवाही करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहॅुचकर घेराबन्दी करके अभियुक्त इसरान, उपरोक्त को मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त इसरान, उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अनपढ है तथा छैमार घुमन्त जनजाति से है। वह पिछले कई वर्षो से आपराधिक घटनाऐें कर रहा है और उसकी शादी छैमार जाति के शातिर अपराधिक फाती की बहन से हुई है। बताया कि फाती छैमार गैंग के लोग पंजाब, हरियाणा राज्य में खाना बदोश की तरह डेरा लगाकर रहते हैं और उसने (इसरान) इस गैंग (छैमार गैंग) के सदस्योें के साथ मिलकर कई आपराधिक वारदातें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश में की हैं। अभियुक्त इसरार ने बताया कि प्रायः हम लोग खाना बदोश के रूप में एक जगह से दूसरी जगह पूरे परिवार के साथ रेल अथवा बस से जाते हैं और फिर डेरा लगाकर रहते हैं। डेरे से कम से कम 30-40 कि0मी0 दूर जाकर रैकी करके दिन में घर को चिन्हित कर लेते हैं और फिर रात्रि में चारदिवारी फॉदकर घरों में नकबजनी, चोरी की घटनाऐें करते हैं तथा जाग होनेे पर कभी-कभी घर के सदस्यों पर हमला भी कर देते हैं। अभियुक्त इसरान ने यह भी बताया कि उसने अपने गैंग के सदस्योें के साथ मिलकर वर्ष- 2018 में जनपद शामली, बागपत क्षेत्र में कई घरोें में नकबजनी, चोरी की घटनाऐें की हैं।
उल्लेखनीय है कि इन घटनाओं के सम्बन्ध में जनपद शामली में 09 अभियोग एवं जनपद बागपत में 03 अभियोग पंजीकृत हुए हैं और इन सभी (12 अभियोग) अभियोगों में अभियुक्त इसरान वांछित चल रहा था।
यह भी उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त इसरान ने अपने साथियों के साथ मिलकर माह-जून 2018 में थाना बिनौली, जनपद बागपत क्षेत्र के ग्राम जिवाना गुलियान निवासी श्री राम करण के घर में घुसकर सोने, चॉदी के जेवरात, नकद रूपया एवं लाईसेन्सी रायफल की चोरी की गयी थी। इस जघन्य घटना के सम्बन्ध में थाना बिनौली जनपद बागपत पर मु0अ0सं0ः 272/2018 धारा 457/380 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था और इस अभियोग में भी यह अभियुक्त फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ के स्तर से रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्त इसरान की अन्य अपराधिक गतिविधियोें के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त इसरान, उपरोक्त का निम्न अपराधिक इतिहास ज्ञात हुआ हैः-
क्र्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
01 261/18 457,380,411 भादवि कैराना शामली
02 262/18 457,380,411 भादवि कैराना शामली
03 274/18 457,380,411 भादवि कैराना शामली
04 340/18 457,380,411 भादवि कैराना शामली
05 365/18 457,380,411 भादवि कैराना शामली
06 366/18 457,380,411 भादवि कैराना शामली
07 367/18 457,380,411 भादवि कैराना शामली
08 368/18 457,380,411 भादवि कैराना शामली
09 272/18 457,380 भादवि बिनोली बागपत
10 224/18 380 भादवि सिंधावली अहीर बागपत
11 225/18 380 भादवि सिंधावली अहीर बागपत
12 222/18 398,401,307 भादवि आदर्श मण्डी शामली
13 319/22 307 भादवि बिनौली बागपत
14 320/22 3/25 आर्म्स एक्ट बिनौली बागपत
गिरफ्तार अभियुक्त इसरान उपरोक्त के विरूद्ध थाना बिनौली जनपद बागपत पर मु0अ0सं0ः 319/22 धारा 307 भादवि एवं मु0अ0सं0ः 320/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।