एसटीएफ द्वारा थाना रसड़ा, बलिया से वांछित व रू0 25 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त देव नारायण गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 23, 2022

एसटीएफ द्वारा थाना रसड़ा, बलिया से वांछित व रू0 25 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त देव नारायण गिरफ्तार

आजमगढ़ (मानवी मीडिया)थाना रसड़ा, जनपद बलिया से वांछित व रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त देव नारायन अपने साथी के साथ गिरफ्तार।

दिनांक 22-12-2022 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को थाना रसड़ा, जनपद बलिया में पंजीकृत मु0अ0सं0 108/2022 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट व 419/420/467/468/ 471 भादवि में वांछित रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त देवनारायन को उसके एक साथी   के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1- देव नारायन सरोज पुत्र रामवृक्ष सरोज निवासी असावर टीकर, थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़।

2- उमा चौहान पुत्र स्व0 कैलाश चौहान निवासी मई खरगपुर, थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़।

बरामदगी का विवरणः-

1- 11.150 ग्राम गाँजा (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य 03 लाख रूपये)

2- 01 अदद तंमचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 

3- 01 अदद मोटरसाईकिल 

4- 01 अदद मोबाईल फोन 

गिरफ्तारी का स्थान, दिनंाक व समयः-

गजेहरा मोड़ थानाक्षेत्र मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़। दिनांक 22-12-2022, समय 22ः05 बजे।

एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी दिनांे से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाएँ कारित करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। 

ज्ञातब्य है कि दिनांक 11-04-2022 को एसटीएफ द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले 03 सदस्यो को जनपद बलिया के रसड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार कर 194 कि0ग्रा0 गांजे की बरामदगी की गयी थी, उक्त घटना में मुख्य अभियुक्त देव नरायण उपरोक्त फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा रू0 25000/-  का पुरस्कार घोषित किया गया था, जिसके सम्बन्ध में श्री धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश के पर्यवेक्षण मंे एस0टी0एफ0 मुख्यालय टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

दिनंाकः 22-12-2022 को उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 मुख्यालय की एक टीम जनपद आजमगढ़ में धरातलीय स्तर पर अभिसूचना संकलन हेतु मामूर थी। इसी दौरान अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना रसड़ा, जनपद बलिया में पंजीकृत मु0अ0सं0 108/2022 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट व 419/420/467/ 468/471 भादवि में वांछित रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त देवनारायन थाना मुबारकपुर क्षेत्र मे अपने एक साथी के साथ मौजूद है व मादक पदार्थो की तस्करी कर रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उक्त स्थान पर पहँच कर उपरोक्त अभियुक्त को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी। 

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसके द्वारा गुवाहाटी में लियाकत अली निवासी बरपेटा के माध्यम से ट्रक से गाँजा लोड करके आजमगढ़, बलिया व जौनपुर में लाया जाता है। लियाकत अली निवासी बरपेटा, असाम को पूर्व में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था, उसके बाद मेरा भी गाँजा भरा ट्रक बलिया में पकड़ा गया था, जिसमें उसके विरूद्ध मु0अ0सं0 108/2022 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट व 419/420/467/468/471 भादवि, थाना रसड़ा जनपद बलिया में पंजीकृत हुआ था। अभियोग पंजीकृत होने के बाद उसके ऊपर रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित हो गया। इसलिए वह इस दौरान इधर-उधर लुक-छिपकर रह रह रहा था। आज वह अवैध मादक पदार्थ की डिलेवरी करने के लिए आया था कि पकड़ लिया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तो को बरामदगी के अनुसार थाना मुबारकपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 404/2022 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट में दाखिल किया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

Post Top Ad