3 दिन के अंतराल पर दो जूनियर इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मृत्यु से जूनियर इंजीनियर संवर्ग में व्यापक रोष एवं शोक की लहर
इं0 संजय चौहान की मृत्यु के बाद भी नहीं चेता ऊर्जा प्रबंधन विभाग में दबाव एवं उत्पीड़न भया दोहन जारी
संगठन की मुख्यमंत्री एवम् ऊर्जा मंत्री से उच्च स्तरीय जांच कराए जाने तथा तत्काल हस्तक्षेप कर ऊर्जा निगमों में भयमुक्त माहौल स्थापित कराए जाने की गुहार
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इं0 संगठन उत्तर प्रदेश के केंद्रीय महासचिव इं0 जी वी पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दिनांक 28 दिसंबर 2022 को जनपद अलीगढ़ में तैनात जूनियर इंजीनियर श्री बनवारी लाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई । उनका शव सीलिंग फैन से लटकता हुआ पाया गया। दिनांक 25 दिसंबर 2022 को इं0 संजय चौहान की मृत्यु एवं उसके 3 दिन पश्चात इंजीनियर बनवारी लाल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु ने ऊर्जा निगमों में कार्यरत जूनियर इंजीनियर प्रोन्नत अभियंताओं एवं अन्य बिजली कर्मियों को झकझोर कर रख दिया है। संसाधनों तथा सुरक्षा के अभाव के बावजूद कार्य के भारी दबाव के कारण आए दिन यह घटनाएं अत्यधिक चिंता का विषय हैं। संगठन ने माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय ऊर्जा मंत्री जी को पत्र लिखकर के उपरोक्त दोनों घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने तथा विभाग में भयमुक्त कार्य का वातावरण बनाए जाने का अनुरोध किया है।
संगठन के संरक्षक इं0 सतनाम सिंह ने कहा कि इन घटनाओं को रोके जाने के लिए ऊर्जा प्रबंधन द्वारा तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाने आवश्यक हैं। जूनियर इंजीनियर को संसाधन उपलब्ध कराए जाएं सुरक्षा व्यवस्था दी जाए साथ ही डबल ट्रिपल चार्ज की प्रथा को तत्काल समाप्त कराया जाए जिससे सरकार एवं विभाग की अपेक्षा के अनुरूप कार्य किया जाना संभव हो सके। दिन रात की अव्यवहारिक समीक्षा पर विराम लगे तथा कार्य का वातावरण बेहतर किया जाना अति आवश्यक है। जिस प्रकार देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री जी दिवाली तथा अन्य विशिष्ट अवसरों पर सैनिकों के बीच जाते हैं उन्हें हथियार , सुरक्षा उपलब्ध कराते है जिसके कारण सैनिकों सीमापार जाकर आतंकियों को नेस्तनाबूत किया। ठीक उसी प्रकार ऊर्जा निगमों में भी उच्चाधिकारियों जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों संसाधान उपलब्ध कराएं तथा समय समय पर उनके के बीच जाकर मनोबल बढ़ाना होगा तभी अपेक्षित परिणाम प्राप्त होगें केवल कार्यवाही के लिए भ्रमण करना बन्द बंद करना होगा।
घटना की सूचना मिलते ही संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल इं0 जयप्रकाश केंद्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में अलीगढ़ पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित ई बनवारी लाल तथा ई संजय चौहान के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता प्रदान किए जाने हेतु आश्वस्त किया साथ ही अलीगढ़ क्षेत्र एवं आगरा क्षेत्र के सदस्यों जूनियर इंजीनियर प्रोन्नत अभियंताओं से मुलाकात कर उनके मनोबल को बढ़ाया गया तथा किसी भी परेशानी अथवा असहज स्थिति में तत्काल संगठन के केंद्रीय पदाधिकारियों से संवाद कर समाधान प्राप्त किए जाने के लिए प्रेरित किया गया। प्रतिनिधिमंडल में इं0 जयप्रकाश केंद्रीय अध्यक्ष, इं0 सत्यवीर सिंह केंद्रीय उपाध्यक्ष, इं0 चंद्रशेखर पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव इं0 ललितेश यादव प्रांतीय पदाधिकारी पा का लि शाखा , शामिल रहे।
केंद्रीय प्रतिनिधि मण्डल सहित क्षेत्र अलीगढ़ /आगरा क्षेत्र एवम दक्षिणांचल शाखा के जूनियर इंजीनियर/ प्रोन्नत अभियंता, पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में स्व0 बनवारी लाल के अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल हुए ।
केंद्रीय महासचिव ने बताया कि स्वर्गीय बनवारी लाल की पुण्य आत्मा की शांति हेतु प्रदेश के सभी जनपदों एवं विद्युत उत्पादन की परियोजनाओं पर सायं 4:00 बजे शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। लखनऊ मुख्यालय पर संगठन के कार्यालय सहयोग सदन 6 गोखले मार्ग पर लेसा सिस गोमती , ट्रांस गोमती , शक्ति भवन एवं पारेषण इकाई के सदस्य/ पदाधिकारीगण एवं केंद्रीय पदाधिकारीयों ने शोक सभा में शामिल होकर की एवं स्व0 बनवारी लाल की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा।