US में मध्यावधि चुनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 8, 2022

US में मध्यावधि चुनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान


वाशिंगटन (मानवी मीडिया
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह अगले सप्ताह एक "बहुत बड़ी घोषणा" करेंगे। मंगलवार को अमेरिका में मध्यावधि चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप का यह ऐलान काफी अहम माना जा रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप 2024 में व्हाइट हाउस की दौड़ में कूद सकते हैं।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, जिन्होंने 2020 में अपनी हार को कभी स्वीकार नहीं किया, ने महीनों तक यह संकेत दिया था कि वे फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति की दौड़ में उतरने के लिए तैयार हैं। 

अमेरिका में मध्यावधि चुनावों की पूर्व संध्या पर लोगों को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "बहुत ही महत्वपूर्ण, इतना महत्वपूर्ण कि इसे अमेरिका में मध्यावधि चुनाव से भी अलग नहीं किया जाना चाहिए। मैं मंगलवार 15 नवंबर को फ्लोरिडा के पाम बीच में मार-ए-लागो में एक बहुत बड़ी घोषणा करने जा रहा हूं।" 

गौरतलब है कि मंगलवार को अमेरिका में हो रहे मध्यावधि चुनाव ये तय करेगा कि कांग्रेस में किसका वर्चस्व होगा। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की सभी 435 सीटों के लिए चुनाव होंगे। वहीं सीनेट की 35 सीटों पर जोर-आजमाइश होगी।


Post Top Ad