लखनऊ (मानवी मीडिया)गुजरात में चुनाव ड्यूटी से हटाए गए IAS अधिकारी,अभिषेक इंस्टाग्राम पर 'पब्लिसिटी स्टंट' करना भारी पड़ा
यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह को गुजरात चुनाव में अहमदाबाद के बापूनगर और असरवा विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया था. ड्यूटी मिलने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तैनाती को बढ़-चढ़कर बताना शुरू कर दिया.
चुनाव आयोग के पास उनकी कई पोस्ट के साथ शिकायत पहुंची. जिस पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने अभिषेक सिंह को तुरंत पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी से मुक्त कर यूपी वापस भेज दिया है और अगले आदेश तक किसी भी तरह की चुनावी जिम्मेदारी या ड्यूटी पर न लगाने का भी फैसला किया है.