(मानवी मीडिया) भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत मामले में सीबीआई ने मंगलवार को अपना पहला आरोप पत्र दायर किया और दोनों आरोपियों सुधीर सागवान और सुखविंदर सिंह को नामजद किया. सोनाली (43) को 23 अगस्त को अंजुना के एक निजी अस्पताल में मृत लाया गया था. तब पुलिस ने दावा किया था कि उन्हें पीने के लिए पानी में मिश्रित एक "नशीला" पदार्थ दिया गया था. वो घटना से एक दिन पहले अपने दो पुरुष सहयोगियों - सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह के साथ गोवा पहुंची थी.
22 अगस्त को सुधीर और सुखविंदर गोवा गईं थीं सोनाली फोगाट
सोनाली फोगाट 22 अगस्त को सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी के साथ गोवा आईं और अंजुना में एक होटल में ठहरी थी. तबियत ठीक न लगने की शिकायत के बाद 23 अगस्त को सुबह उन्हें सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वे दोनों सोनाली को बोतल से कुछ पेय पदार्थ जबरदस्ती पिलाने की कोशिश कर रहे थे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर गहरी चोट के निशान मिले थे
सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने कहा था कि मौत से कुछ समय पहले सोनाली ने अपनी मां, बहन और परिवार के एक अन्य व्यक्ति से बात की थी. रिंकू ने पुलिस शिकायत में आरोप लगाया कि तीन साल पहले उनकी बहन के एक सहयोगी ने खाना में कुछ मिलाने के बाद उनका यौन शोषण किया और बाद में उनको ब्लैकमेल किया.सोनाली फोगाट के शव का पोस्टमॉर्टम 25 अगस्त को किया गया और इसमें नयी चीजें सामने आई. पोस्टमार्टम में उनके शरीर पर गहरी चोट के कई निशान मिले. पुलिस ने उनके दो सहयोगियों सुधीर और सुखविंदर के खिलाफ हत्या का आरोप दर्ज किया.
सोनाली फोगाट के पति की भी हुई थी रहस्यमय मौत
सोनाली फोगाट की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी संजय फोगाट से हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पति 2016 में हिसार में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे. उनकी एक बेटी है. बता दें कि वो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी है. वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती थीं और अपनी लाइफ से जुड़ी चीजें साझा करती थीं.