बाल दिवस के अवसर पर लखनऊ के आठ जोनों के विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता रैली निकाल कर आज छात्र एवं छात्राओं ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया एवं लोगों को वातावरण को शुद्ध रखने में अपना अहम योगदान दिए जाने की अपील भी की।लोगों को साफ सफाई का संदेश देने के साथ ही कूड़े के सेग्रिगेशन व स्वयं घर पर ही उसके निस्तारण किये जाने को लेकर भी उनमें जागरूकता का प्रसार किया।
वहीं ज़ोन 08 के अंतर्गत एक विद्यालय में मेधावी छात्र छात्राओं के बीच पेंटिंग की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।स्वच्छ वातावरण, पर्यावरण संरक्षण एवं कूड़े के पृथक्कीकरण इत्यादि को कलाकृतियों के माध्यम से दर्शाया व अपनी कला के जरिये बनाई गई पेंटिंग से लोगों को जागरूक किया।
उक्त के अतिरिक्त आज नगर निगम के द्वारा नुक्कड़ नाटकों का आयोजन भी वृहद स्तर पर किया गया।जिसे देखने सैकड़ों की तादात में लोग एकत्रित हुए व नुक्कड़ नाटक की थीम से प्रेरित होकर जागरूक भी हुए।मुख्य रूप से नुक्कड़ नाटक में स्वच्छता एवं अपशिष्ट के प्रथकरण व निस्तारण को लेकर लोगों में जागरूकता का प्रसार किया गया।साथ ही नाटक में संचारी रोगों की रोकथाम व इसके दुष्प्रभावों को भी बखूबी ढंग से दर्शाया गया जिससे कि लोग संचारी रोग जैसे, डेंगू, चिकनगुनिया, जेई व ए ई एस इत्यादि मच्छर जनित रोगों से बचाव के तौर तरीकों को समझ सकें।