इस अवसर पर डॉ. हरिओम ने कहा कि अनुशासन से ही भविष्य की राह सुगम की जा सकती है और योग शिविर प्रतियोगी बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ कर लक्ष्य को प्राप्त करने में उपयोगी होगा।
यह शिविर आगामी 17 नवंबर तक सुबह 6:00 से 7:30 बजे तक भागीदारी भवन परिसर में संचालित होगा ।
योग शिविर में प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं एस. के. बिसेन, संयुक्त निदेशक, जे. राम, उप निदेशक, समाज कल्याण के साथ निवासरत 100 से अधिक प्रतियोगी छात्रों ने प्रतिभाग किया।
*बयान -: शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में योग मदद करता है। शरीर और मन को शांत करने के लिए यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन का एक संतुलन बनाता है।
- असीम अरुण, राज्य मंत्री (स्व. प्र.), समाज कल्याण