वाराणसी (मानवी मीडिया) सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में शनिवार को ज्ञानवापी से जुड़े एक और वाद में सुनवाई हुई। इस मामले में पक्षकार बनाए गए अंजुमन इंतजामिया और काशी विश्वनाथ बोर्ड जरिये वकालतनामा कोर्ट में हाजिर हुए। यूपी स्टेट और भारत सरकार, डीएम, पुलिस आयुक्त की तरफ से किसी के हाजिर नहीं होने पर अदालत की ऑफिस से आख्या मांगी गई है। साथ ही कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए दो दिसंबर की तिथि तय की।यह वाद ज्योतिर्लिंग आदि विश्वेश्वर विराजमान की तरफ से बड़ी पियरी निवासी अधिवक्ता अनुष्का तिवारी व इंदु तिवारी ने दाखिल की है। इसमें ज्ञानवापी स्थित आराजी पर भगवान का मालिकाना हक घोषित करने, केंद्र व राज्य सरकार से भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग और ज्ञानवापी की बैरिकेडिंग हटाने की मांग की गई है।
अधिवक्ता शिवपूजन सिंह गौतम, शरद श्रीवास्तव व हिमांशु तिवारी के जरिये बीते 13 अक्तूबर को दाखिल वाद में डीएम, पुलिस आयुक्त, केंद्र व यूपी के सचिव, अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी और काशी विश्वनाथ मंदिर बोर्ड को पक्षकार बनाया गया है। पिछली तिथि पर कोर्ट ने सभी पक्षकारों को हाजिर होने का आदेश दिया था।