नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- उदयपुर में हुई दिल दहला देने वाली घटना ने सब को हैरान करके रख दिया है। पुलिस ने एक ऐसे तांत्रिक को गिरफ्तार किया है जिसने टोना-टोटका के बहाने शादीशुदा युवक और उसकी प्रेमिका को शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा, और उस दौरान उन पर पहले फेवीक्विक फेंका और बाद में चाकू और पत्थरों से उनके प्राइवेट पार्ट पर वार कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस अफसर के मुताबिक, तांत्रिक भालेश कुमार पिछले 7-8 साल से भादवी गुड़ा स्थित इच्छापूर्ण शेषनाग भावजी मंदिर में रहकर लोगों को कष्ट निवारण के लिए ताबीज बना कर देता है। सोनू कुंवर और मृतक राहुल मीणा के परिजन भी इस मंदिर में आते-जाते रहते हैं। मंदिर के दर्शन के दौरान ही राहुल और सोनू की दोस्ती हुई थी। लेकिन राहुल अपनी पत्नी से झगड़ा किया करता था, जिसके बाद उसने (पत्नी ने) तांत्रिक भालेश से मदद मांगी। तांत्रिक ने राहुल के अवैध संबंधों के बारे में उसे सब कुछ बता दिया। इसके बाद खुद तांत्रिक ने राहुल की प्रेमिका यानी सोनू कुंवर से नजदीकियां बढ़ा लीं। इसके बाद राहुल और सोनू ने तांत्रिक को बदनाम करने की धमकी दी। इसके डर से तांत्रिक ने दोनों को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। इसके लिए उसने बाजार से करीब 50 फेवीक्विक के पाउच खरीदे और उनके लिक्विड को एक ही बोतल में भर लिया। तांत्रिक ने किसी टोटके के बहाने राहुल और सोनू को सुखाड़िया सर्किल बुलाया। फिर गोगुंदा इलाके के एकांत जंगल में ले गया। घटनास्थल पर उसने अपने सामने दोनों से शारीरिक संबंध बनाने को कहा और उसी दौरान फेवीक्विक की बोतल दोनों के ऊपर उड़ेल दी। जब तक युवक-युवती कुछ समझ पाते, तब तक दोनों एक-दूसरे से बुरी तरह चिपक चुके थे। यही नहीं, अलग होने की कोशिश में दोनों की चमड़ी उखड़ गई थी।
फिर तांत्रिक भालेश इस दौरान ने चाकू और पत्थरों से वार कर दोनों के प्राइवेट पर वार किया और उनकी हत्या करके वहां से निकल गया। पुलिस ने तत्परता से आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है। केलाबावड़ी के जंगलों में 18 नवंबर को सरकारी टीचर राहुल मीणा (30) और उसकी प्रेमिका सोनू कुंवर (28) के निर्वस्त्र शव पाए गए थे।