क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, सीसीआरएएस, द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 8, 2022

क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, सीसीआरएएस, द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया

लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ में क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, सीसीआरएएस, लखनऊ द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह दिनांक 31 अक्टूबर 2022 से 7 नवंबर 2022 तक मनाया गया, जिसके अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया। दिनांक 7 नवंबर 2022 को  संस्थान  के प्रभारी सहायक निदेशक डॉ ओम प्रकाश के नेतृत्व में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ हाई कोर्ट के एडवोकेट  शिशिर चंद्रा उपस्थित रहे। वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता में डॉ अलका प्रथम स्थान पर रही, डॉ पल्लवी कांबले ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर डॉ सोनाली राणा रहीं, सांत्वना पुरस्कार शिव  आशीष को दिया गया।

वाद विवाद प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर सचिन द्विवेदी रहे तथा सांत्वना पुरस्कार श्री बृजेश कुमार राय को दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरित कुमारी द्वारा किया गया तथा डॉ आलोक कुमार श्रीवास्तव, वैज्ञानिक-४ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Post Top Ad