सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रूपये की ठगी करने वाला अभियुक्त एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 22, 2022

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रूपये की ठगी करने वाला अभियुक्त एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया)एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को बेरोजगार नवयुवकों को विभिन्न विभागों मे नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य व रू0 25 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त जमील उर्फ जामी को लखनऊ से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-

1- जमील उर्फ जामी उर्फ अब्दुल जलील पुत्र अब्दुल मुइद नि0 पटरंगा मण्डी, मकदूमपुर, अयोध्या। 

बरामदगी-

1.      01 अदद मोबाइल फोन।

2.     रू0 100/- नगद।

गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समयः-  

 स्थान-अवध बस स्टैण्ड के पास अयोध्या रोड लखनऊ दिनांकः 21-11-2022 समय 20.30 बजे।

एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को विगत काफी समय से फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सचूनाएं प्राप्त हो रहीं थी, जिसके सम्बन्ध में एसटीएफ उ0प्र0 की विभिन्न टीमांे/इकाईयों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में एसटीएफ उ0प्र0 द्वारा दिनांक 21-04-2022 को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के कथित निजी सचिव अरमान खान व उसके 04 साथियों फैजी, असगर, विशाल, अमित को लखनऊ से गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध थाना हजरतगंज, कमिष्नरेट लखनऊ में मु0अ0सं0 142/2022 धारा 406, 419, 420, 467, 468, 469, 471,120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उक्त अभियोग की विवेचना  प्रमेष कुमार शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में की जा रही है। विवेचना के क्रम में जमील उर्फ जामी का नाम प्रकाष में आया तथा इसके गिरफ्तारी हेतु रू0 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था। 

वांछित अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक/विवेचक श्री शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान ज्ञात हुआ कि फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना व वांछित अभियुक्त जीमल उर्फ जामी अवध बस स्टैण्ड के पास अयोध्या रोड लखनऊ के पास मौजूद है जो गुडम्बा लखनऊ निवासी अपने किसी रिष्तेदार से मिलने जा रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहॅुचकर वांछित अभियुक्त जीमल उर्फ जामी को आवष्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त को थाना हजरतगंज, कमिष्नरेट लखनऊ पंजीकृत मु0अ0सं0 142/2022 धारा 406, 419, 420, 467, 468, 469, 471,120बी भादवि में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad