लखनऊ: (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उदघाट्न किया। उन्होंने उद्घाटन के उपरान्त प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।उल्लेखनीय है कि वाराणसी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित इस चित्र प्रदर्शनी में 55 चित्रों को सम्मिलित किया गया है। इन चित्रों के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व को उकेरा गया है। इन चित्रों में प्रधानमंत्री जी के गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से लेकर वैश्विक नेता बनने तक के सफर को कैनवास पर बखूबी उकेरा गया है।
इन चित्रों की खास बात यह है कि इनमंे प्रधानमंत्री की उपलब्धियों को खूबसूरती से दर्शाया गया है। इनमें जी0एस0टी0, विमुद्रीकरण, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे प्रमुख नीतिगत फैसलों को भी जगह दी गयी है। ऑयल और एक्रिलिक रंगों से बनी यह पेंटिंग्स प्रधानमंत्री जी की गुजरात के एक छोटे से शहर में चाय बेचने वाले एक किशोर से लेकर दुनिया के सबसे बडे़ लोकतंत्र का प्रधानमंत्री बनने तक की प्रेरक यात्रा का एक दस्तावेज है।
इन चित्रों में 12 पेंटिंग्स प्रधानमंत्री के जीवन से सम्बन्धित हैं। 32 पेंटिंग्स एवं 11 स्केच मन की बात पुस्तक से सम्मिलित की गयी हैं। इनमें संकल्प से सिद्धि, काले धन को ना करो, नशीली दवाओं से सावधान रहंे, पानी एक आशीर्वाद है, खादी, लक्ष्य, मेरा भारत, स्वच्छ भारत, जीवन का आदर करो, मुद्रा योजना, राष्ट्रीय एकता और मदद करने वाले हाथ जैसी उत्कृष्ट रचनाएं है। यह प्रदर्शनी खूबसूरत होने के साथ ही एक संदेश देते हुए प्रतीत होती है।
कार्यक्रम में केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।