रामपुर (मानवी मीडिया) गुरुवार को गांधी स्टेडियम के मैदान में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे की तरफ से पसमांदा मुस्लिम समाज की रैली का आयोजन किया गया. रैली में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी और यूपी सरकार के मंत्री दानिश आज़ाद, बलदेव सिंह ओलक सहित कई बड़े बीजेपी नेता शामिल हुए. मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र रामपुर में उपचुनाव का मौसम है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने लाभार्थी सम्मेलन के नाम पर पसमांदा मुसलमानों को जमकर रिझाया.
रामपुर में आयोजित इस रैली में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा आजादी के बाद से आपको जो सम्मान आपको मिलना चाहिए था वह सम्मान वोटों की गणित में उलझ कर रह गया. आप के सम्मान की किसी ने चिंता की तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को है. प्रधानमंत्री ने यह तय किया कि आपके जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम करेंगे लेकिन कुछ लोगों ने आपके वोटों को हासिल करने के लिए हिंदू मुस्लिम में खाई खड़ी करने का काम किया है. मैं दावे के साथ कह सकता हूं, दस्तावेज गवाह है कि प्रधानमंत्री का एक भी निर्णय ऐसा नहीं है जिसमें आप के अल्पसंख्यक समाज के पसमांदा समाज के भाइयों और बहनों को जोड़ा ना गया हो. एक-एक योजना में लाभ देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.
वहीं बृजेश पाठक ने आजम खान का नाम लिए बगैर कहा कि बड़े मियां ने जब कहा आपने उनका हुक्का भर दिया आपने उनकी सेवा की है उन लोगों की जिन लोगों ने आपका खून चूसने का काम किया. मैं पसमांदा समाज के भाइयों से कहना चाहता हूं, अब उन बड़े मियां से कह दो कि पसमांदा समाज का मुस्लिम अब तुम्हारा हुक्का नहीं भरेगा. अपनी कीमत पर अपनी इमारत खड़ी करेगा. भारतीय जनता पार्टी में और मोदी जी के साथ हासिल करेगा.