इसी को कहते हैं मुसीबत में अपने भी साथ छोड़ जाते हैं ।
कल वाराणसी पुलिस की कार्यवाही में ढेर हुए समस्तीपुर बिहार के मनीष और रजनीश के पिता ने अपने सगे पुत्रों का शव लेने से किया इंकार ।
स्थानीय थाने मोहिनुद्दीनगर को वाराणसी के बड़ागांव पुलिस ने भेजा था नोटिस ।
बिहार पुलिस ने जब मृतक भाइयों के गांव में परिवार को थमाया नोटिस तब बाप ने दिया लिखित जवाब ।