लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर संपन्न हुआ "युवा लेखन एवं दिव्यांग विमर्श" - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 27, 2022

लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर संपन्न हुआ "युवा लेखन एवं दिव्यांग विमर्श"

लखनऊ (मानवी मीडिया) राजधानी लखनऊ के हज़रतगंज लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर संपन्न हुआ "युवा लेखन एवं दिव्यांग विमर्श"

आज लखनऊ के हजरतगंज मेट्रो पर स्टेशन पर "लखनऊ मेट्रो एवं रिपर्टवार" के सौजन्य से "बोधरस" के साथ मिलकर *युवा लेखन एवं दिव्यांग विमर्श* पर कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में युवा लेखिका "श्वेता उपाध्याय" लेखक एवं दिव्यांग विषेशज्ञ "अमित तिवारी" दिव्यांग लेखिका "आकांक्षा गुप्ता" जो की शरीर से 90 प्रतिशत दिव्यांग है और उन्होंने एक 'यतार्थ' पुस्तक लिख कर यह बताया की इच्छा शक्ति हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं है lमंच का संचालन "मयंक कुमार"  ने किया। कार्यक्रम में विशेषतया दिव्यांग युवाओ के कौशल एवम रोजगार पर कार्य करने वाली संस्था "डॉक्टर रेड्डीज फाऊंडेशन" के दिव्यांग छात्रों में भाग लिया। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण एवं दिव्यांगता के प्रति समाज की संवेदना के लिए विमर्श एवं श्रोताओं से प्रश्न उत्तर किया गया। लखनऊ मेट्रो से जन सम्पर्क विभाग के डीजीएम पीआर  हितेश चांदना भी इस कार्यक्रम मे मौजूद रहे 

Post Top Ad