नई दिल्ली (मानवी मीडिया): उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल द्वारा सालाना निरीक्षण कार्यक्रम के तहत जगाधरी वर्कशाप में आगमन हुआ। महाप्रबंधक ने आरके सेंगर, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, एनआर तथा अन्य प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ जगाधरी वर्कशॉप का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि जगाधरी वर्कशॉप में हर माह 520 मॉल व 125 सवारी डिब्बों की पीओएच की जाती है। महाप्रबंधक ने जगाधरी वर्कशॉप के अधिकारियों के साथ वर्कशॉप की विभिन्न गतिविधियों के बारे में चर्चा कर वर्कशॉप का निरीक्षण शुरू किया। सर्वप्रथम उन्होंने वर्कशॉप एंट्री रोड पर लोहे के स्क्रैप से बनाए गए इसकल्पचर आर्ट गार्डन का अवलोकन किया तथा कर्मचारियों की सराहना की।