फिरोजाबाद में लव जिहाद, हिंदू लड़की को लेकर भागा पड़ोसी मुस्लिम युवक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 20, 2022

फिरोजाबाद में लव जिहाद, हिंदू लड़की को लेकर भागा पड़ोसी मुस्लिम युवक


यूपी (
मानवी मीडिया लव जिहाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला फिरोजाबाद  के थाना नारखी क्षेत्र का है, जहां एक समुदाय की युवती को दूसरे समुदाय का युवक गुल मोहम्मद बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया. युवती के पिता ने थाना नारखी  में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

हिंदू लड़की को लेकर भागा मुस्लिम युवक
थाना नारखी क्षेत्र के बछगांव में रहने वाले पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी 20 वर्षीय युवती को उनके पड़ोस में रहने वाला इरशाद अली का बेटा गुल मोम्मद भाग कर ले गया है. लड़की के पिता ने बताया कि शनिवार सुबह 4.45 बजे उनकी बेटी घर से गायब हो गई थई.

 जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाला गुल मोहम्मद भी गायब है और वह युवती को लेकर चला गया है. इसके बाद युवती के पिता ने थाना नारखी में गुल मोहम्मद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और गुल मोहम्मद की तलाश शुरू कर दी. वहीं जब क्षेत्रीय लोग गुल मोहम्मद के घर पहुंचे तो वह परिवार सहित गायब था.

युवक-युवती की तलाश में जुटी पुलिस
युवती के पिता लोकपाल बघेल ने बताया कि हमारे घर पर तो किसी का आना-जाना नहीं है, आज सुबह करीब 4:45 बजे युवती गायब हो गई, हमने तलाशा तो पता लगा कि पड़ोस में रहने वाला गुल मोहम्मद नाम का युवक उसको बहला-फुसलाकर ले गया है. हमने इसका मुकदमा थाना नारखी क्षेत्र में लिखवाया है, पुलिस हमारी मदद कर रही है.

Post Top Ad