अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 19, 2022

अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार

लखनऊ ( मानवी मीडिया )➡️लखनऊ- फ़िल्म अभिनेता तुषार कपूर राजधानी लखनऊ में,अपनी फ़िल्म मारीच के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे,फ़िल्म में तुषार कपूर एक पुलिस वाले की भूमिका में,तुषार 5 साल बाद एक्टिंग करते नज़र आएंगे,निर्माता के रूप में ये तुषार की दूसरी फ़िल्म है।

➡️लखनऊ- मंडलायुक्त रोशन जैकब ने की समीक्षा बैठक,धान क्रय किए जाने को लेकर मंडलीय समीक्षा,मंडलायुक्त रोशन जैकब ने दिया अफसरों को निर्देश,सभी क्रय केंद्रों को क्रियाशील करने के निर्देश दिए,‘किसानों से प्राथमिकता के आधार पर धान खरीदें’।

➡️वाराणसी - बीएचयू में काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम,काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम में पीएम,कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन,तमिलनाडु से आए मेहमानों का स्वागत-PM,भारत की संस्कृति में संगम का महत्व-PM,काशी-तमिल संगमम् अपने आप में विशेष-PM,उत्तर-दक्षित संस्कृति की झलक-पीएम मोदी,काशी विश्व का सबसे प्राचीन शहर- पीएम,काशी हमारी सांस्कृति राजधानी है- पीएम,देश में संगम का बहुत अधिक महत्व है – पीएम,नदी से लेकर समाज का संगम है- पीएम मोदी,तमिल हमारी परंपरा के इतिहास का केंद्र– पीएम,काशी हमारी सांस्कृति राजधानी है- पीएम मोदी,इस आयोजन के लिए शिक्षा मंत्रालय को बधाई- PM, जीवन के हर रंग में काशी-तमिलनाडु – पीएम मोदी,काशी और तमिलनाडु में साक्षात शिव हैं- पीएम मोदी,काशी में बाबा विश्वनाथ तो तमिलनाडु में रामेश्वरम- PM,काशी का तबला, तमिलनाडु की साड़ी प्रसिद्ध- PM,काशी भक्त तुलसीदास की धरती है- पीएम मोदी, काशी-तमिलनाडु दोनों शिवमय,शक्तिमय हैं- पीएम,भारत की प्राचीनता का केंद्र तमिलनाडु- पीएम मोदी,हमें इस विरासत को मजबूत करना होगा – पीएम,काशी और तमिलनाडु में जीवन के हर रंग- पीएम

➡️उन्नाव- उन्नाव सीडीओ का कारनामा आया सामने,दिव्यांशु पटेल का कारनामा आया सामने,CDO ने वाहन सम्बधिकरण में किया बड़ा खेल,DM के अनुमोदन के बिना वाहनों का संबद्धीकरण किया,SBM के तहत किया जाना था वाहनों का सम्बधीकरण,डीएम के आदेश को सीडीओ ने दरकिनार किया,अनुशासन हीनता पर DM ने स्पष्टीकरण तलब किया,डीएम ने वाहनों के भुगतान पर कार्यादेश निरस्त किया,विकास भवन के अधिकारियों कर्मचारियों में मचा हड़कंप।

➡️वाराणसी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में सीएम,काशी में पीएम मोदी का स्वागत- सीएम योगी,सभी तमिल भाइयों-बहनों का स्वागत- सीएम,सभी मेहमानों का काशी में स्वागत- सीएम योगी,उत्तर से दक्षिण का संगम हो रहा है-सीएम योगी,एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार-CM।

➡️अमेठी- वकील को सरकारी जमीन पर कब्जा करना पड़ा भारी,प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर खाली कराया कब्जा,नगर पालिका की जमीन पर किया था अवैध कब्जा,16 नवंबर को गौरीगंज कोर्ट में मामला हुआ था निरस्त,बार एसोसिएशन महामंत्री उमाशंकर मिश्र ने किया था कब्जा,गौरीगंज के जल निगम आफ़िस के पास का मामला।

➡️अमरोहा- आबकारी टीम ने पकड़ी अवैध शराब,हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही शराब,जोया टोल पर चेकिंग के दौरान सफलता मिली,हरियाणा मार्का की 47 बोतल और 18 बीयर पकड़ी,आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कराया,आबकारी अधिकारी अनुराग मिश्रा ने दी जानकारी,अमरोहा के जोया टोल प्लाजा से पकड़ी शराब।

➡️इटावा- अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह की होगी मीटिंग,21 नवम्बर को होगी अखिलेश और शिवपाल बैठक,21 नवम्बर को सुबह 9 बजे होगी अहम बैठक,पार्टी के बड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता होंगे शामिल,जसवंतनगर क्षेत्र के एमएम रिसोर्ट में होगी बैठक,प्रसपा के मीडिया प्रभारी ने जानकारी दी।

➡️कानपुर- सांसद और विधानसभा अध्यक्ष के बीच बढ़ी दरार,सत्यदेव पचौरी और सतीश महाना के बीच बढ़ी रार,महाना की समीक्षा बैठक पर पचौरी का बड़ा तंज,बैठकों से विकास नहीं होता-सांसद सत्यदेव पचौरी,कल ही सतीश महाना ने बुलाई थी समीक्षा बैठक,सांसद पचौरी ने बैठक को करार दिया था असंवैधानिक।

➡️संतकबीरनगर- जिंदा होने का सबूत देने आया बुजुर्ग,कचहरी में आए बुजुर्ग की हुई मौत,अभिलेखों में खुद को जिंदा दिखाने आया था,6 साल पहले कागजों पर मृत घोषित था बुजुर्ग,DM ने 3 सदस्यों की टीम बनाई, जांच का आदेश,संतकबीरनगर के धनघटा तहसील का मामला।

➡️सीतापुर- लोगों का चालान कटने पर नाराज हुए BJP विधायक,MLA मनीष रावत ने चौकी इंचार्ज को लगाई फटकार,बेवजह लोगों को परेशान न करने की हिदायत दी,कमलापुर थाना इलाके के मास्टबाग चौकी का मामला,आला अफसरों से विधायक ने दारोगा की शिकायत की।

➡️रायबरेली- DM की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस,कुल 74 शिकायतें में 10 का मौके पर निस्तारण,DAP खाद की किल्लत पर किसानों ने उठाई आवाज,DM माला श्रीवास्तव ने किसानों को दी जानकारी,नवंबर,दिसंबर माह में जिले को 4 रैक मिलेगी खाद.

➡️कानपुर- पेट्रोल पंप कर्मियों ने दिव्यांग को बेरहमी से पीटा,पेट्रोल पंप के कर्मियों की गुंडई आई सामने,सीसीटीवी के फुटेज को भी किया गया डिलीट,सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी,घाटमपुर क्षेत्र के बीपीआरएन पेट्रोल पंप का मामला.

➡️मेरठ- नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामा,भाजपा और विपक्षी पार्षदों के बीच झड़प,कई प्रस्तावों पर हुई तीखी नोकझोंक,भारी पुलिस बल बैठक स्थल पर मौजूद,टाउन हॉल में नगर निगम की बोर्ड बैठक.

➡️प्रय़ागराज- यूपी में 34 न्यायिक अधिकारियों के तबादले,हाईकोर्ट से न्यायिक अधिकारियों के तबादले,इलाहाबाद HC ने तबादलों की सूची जारी की,कई जिला जजों के भी तबादले किए गए हैं।

➡️सहारनपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल आगमन,प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा,मुख्यमंत्री योगी प्रबुद्धजनों के साथ करेंगे संवाद,आलाधिकारी तैयारियों का ले रहें हैं जायजा।

➡️मेरठ- पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित आरोपी दबोचा,गैंगस्टर नाजिम पुत्र हारून को किया अरेस्ट,पुलिस ने आरोपी नाजिम को जेल भेजा,किठौर पुलिस ने गांव कायस्थ बड्डा से की गिरफ्तारी.

➡️कौशांबी- कौशांबी में धान खरीद में देरी से किसान परेशान,धान तौल की लंबी तारीख मिलने से किसान परेशान,धान क्रय केंद्र संचालकों की मनमानी आई सामने,दूर से आए गरीब किसान को परेशान किया जा रहा।

➡️मैनपुरी- पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव भावुक हुए,धर्मेंद्र यादव ने मैनपुरी के लोगों से अपील की,डिंपल यादव को ऐतिहासिक मतों से जिताएं- धर्मेंद्र,बोलते-बोलते भावुक हो गए पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव.

➡️अल्मोड़ा- सीएम धामी दो दिवसीय दौरे पर अल्मोड़ा पहुंचे,कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का किया स्वागत,सीएम कार्यक्रम स्थल हवालबाग के लिए रवाना,हवावबाग में आजीविका महोत्सव में शिरकत करेंगे,जनसंवाद समेत जनप्रतिनिधियों से भी करेंगे संवाद,मल्ला महल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्धाटन करेंगे।

➡️देहरादून- चमोली के देवास घटना पर सीएम का ट्वीट,सीएम धामी ने ट्वीट कर व्यक्त किया दु:ख,4 युवकों के मौत पर व्यक्त की शोक संवेदनाएं,नदी में 4 युवकों डूबने खबर पीड़ादायक है-सीएम।

➡️दिल्ली- त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ CBI जांच के आदेश का मामला,उत्तराखंड सरकार की याचिका को लेकर सुनवाई करेगा SC,याचिका वापस लेने की याचिका पर सुनवाई करेगा SC,CBI जांच के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका वापस लेने की है याचिका,सुप्रीम कोर्ट 22 नवंबर को याचिका पर सुनवाई करेगा,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी 22 नवंबर को दिल्ली में रहेंगे,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी लगातार दिल्ली में ही मौजूद।

➡️दिल्ली- उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का कल रोड-शो,कल शाम 4.30 बजे पटपड़गंज में रोड-शो करेंगे धामी,यूपी BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी करेंगे रोड-शो,कल सीमापुरी, रोहताश नगर, बाबरपुर में रोड शो करेंगे भूपेंद्र,राजनाथ सिंह उत्तम नगर,विकासपुरी में कल 5 बजे प्रचार करेंगे,कल शाम 5 बजे बदरपुर में जेपी नड्डा का रोड-शो।

Post Top Ad