उत्तर प्रदेश (मानवी मीडिया) मुरादाबाद जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर शहर के केजीके कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने शिक्षकों के शौचालय में अश्लील वीडियो बनाने के लिए मोबाइल का कैमरा इंस्टॉल कर दिया था. वहीं जब महिला शिक्षक शौचालय पहुंची तो उन्हें वहां रखे हुए मोबाइल पर शक हुआ. जब महिला शिक्षकों ने मोबाइल को देखा तो उसका कैमरा ऑन था. इसमें शौचालय में आने वालों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही थी. वहीं शौचालय में मोबाइल फोन मिलने पर महिला शिक्षकों ने हंगामा किया.
वहीं जब जांच की गई तो मोबाइल फोन चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी का निकला. हालांकि हंगामा होता देखा चतुर्थ श्रेण कर्मचारी मौके से फरार हो गया था. फिलहाल, शिक्षिका के द्वारा पूरे प्रकरण की शिकायत मझोला पुलिस से की गई है. वहीं पुलिस ने कॉलेज के महिला शौचालय से मोबाइल बरामद कर शिक्षिका की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है.
अश्लील वीडियो बनाने की शिकायत
दरअसल पूरा मामला मुरादाबाद जिले के मझोला थाना इलाके केजीके डिग्री कॉलेज का है. यहां पर कॉलेज में तैनात एसोसिएट प्रोफेसर ने कॉलेज में तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी पर 15 नवंबर को शौचालय के अंदर मोबाइल फोन के कैमरे से अश्लील वीडियो बनाने की शिकायत मझोला पुलिस को दी गई थी. इसकी शिकायत के बाद केजीके डिग्री कॉलेज में तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मोबाइल से बनाया वीडियो
डिग्री कॉलेज में तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी राजेश कुमार के मोबाइल से वीडियो बनाई जा रही थी. इस पूरे प्रकरण को कॉलेज प्रशासन के द्वारा भी बड़े ही गंभीरता से लिया गया है. तत्काल ही कॉलेज प्रशासन की ओर से भी कार्रवाई की गई है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी राजेश को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की है