दिल्ली : चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में लगी भीषण आग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 25, 2022

दिल्ली : चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में लगी भीषण आग

 


नयी दिल्ली(मानवी मीडिया)- राष्ट्रीय राजधानी के चांदनी चौक स्थित भागीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में गुरूवार रात तकरीबन सवा नौ बजे भीषण आग लग गयी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 31 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। अग्निशमन विभाग को रात में साढ़े नौ बजे के करीब आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद आग बुझाने के लिए दमकल की गाडियों के साथ अग्निशमन कर्मियों को मौके पर भेजा गया। आग इतनी भीषण लगी थी कि देखते ही देखते करीब बीस दुकानों में आग फैल गयी। इस घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी फैल गयी और धुएं के गुब्बार दिखाई देने लगे।

आग बुझाने के लिए दमकल की 15 से 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद है और अग्निशमन कर्मियों के अलावा पुलिस और अन्य बल आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे है। तंग एवं सकरी गलियों की वजह से आग बुझाने में दमकलकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बहरहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। गौरतलब है कि भागीरथ पैलेस राजधानी का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक मार्केट है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

Post Top Ad