अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 27, 2022

अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार

लखनऊ (मानवी मीडिया)➡️ लखनऊ l उत्तर प्रदेश कैडर के पी सी एस एसोसिएशन का चुनाव निर्विरोध/सर्वसम्मत से संपन्न हुआ  l 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी पुष्पराज सिंह को अध्यक्ष एवं वैभव मिश्रा महाप्रबंधक चीनी मिल को महासचिव चुना गया l

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बयान,डिप्टी सीएम केशव ने सपा पर साधा निशाना,उपचुनाव की तीनों सीटों पर कमल खिलेगा-केशव,साइकिल पंक्चर होने जा रही-डिप्टी सीएम केशव,'अखिलेश यादव मैनपुरी की गली गली में घूम रहे','पहले आजम ये तय कर लें कि किसपर आरोप लगा रहे हैं',वो बीजेपी पर या EC पर आरोप लगा रहे हैं?-केशव।

➡️लखनऊ- बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का ट्वीट, देश की जेलों में गरीब, अशिक्षित कैदियों की भरमार-माया, 'मामूली अपराधों वाले विचाराधीन कैदियों की भरमार है', जिनकी हालत अधिकतर दयनीय व अमानवीय है- माया, 'इसके निदान के लिए कानून के राज की सही प्रक्रिया जरूरी', राष्ट्रपति का इस मुद्दे पर चिन्ता व्यक्त करना उचित-माया, देश विकास की ओर, ऐसे में और जेलों की क्या जरूरत?-माया, 'उनके इस मूलभूत प्रश्न पर समुचित विचार व कार्रवाई जरूरी'

➡️लखनऊ- निवेश जुटाने के लिए मंत्री-अफसर जाएंगे विदेश, यूपी के 13 मंत्री और 33 अफसर जाएंगे विदेश, मुख्यमंत्री योगी अमेरिका और ब्रिटेन जाएंगे, 9 दिसंबर से विदेश में रोड शो करेंगे मंत्री, कनाडा जाएंगे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, 9 से 19 दिसंबर तक विदेश दौरे पर रहेंगे मंत्री, GIS- 2023 के लिए 17 देशों के कार्यक्रम तय, डिप्टी सीएम केशव नीदरलैंड और फ्रांस जाएंगे, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मैक्सिको,ब्राजील और अर्जेंटीना जाएंगे, स्वतंत्र देव सिंह आस्ट्रेलिया और सिंगापुर जाएंगे, 19 देश बनेंगे ग्लोबल इंवेस्टर समिट में पार्टनर कंट्री.

➡️लखनऊ- नवीन गल्ला मंडी पहुंचे डीएम सूर्य पाल,कल रात नवीन मंडी में लगी थी भीषण आग,17 दुकाने आई थी आग की चपेट में,आग से हुए नुकसान का आंकलन करने को कहा,ज़िलाधिकारी ने सभी व्यापारियों से अपील की,दुकानों में फायर सेफ्टी उपकरणों को रखें- डीएम।

➡️लखनऊ- मुजफ्फरनगर हादसे पर सीएम ने दुख जताया, मुख्यमंत्री ने जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए-CM, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. 

➡️लखनऊ- बीजेपी नेताओं,कार्यकर्ताओं ने सुना 'मन की बात', पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना, बूथ संख्या 297 पर कार्यकर्ताओं ने सुना कार्यक्रम, बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद, महानगर के विवेकानंद पुरी वार्ड का मामला. 

➡️लखनऊ- व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मोहनलालगंज के टिकरा गांव में सुसाइड, बेटी की शादी वाले दिन बाप ने किया सुसाइड, पिता की मौत से खुशियां मातम में बदली, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

➡️मैनपुरी- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की जनसभा,अखिलेश ने किसनी में जनसभा को किया संबोधित,'नेताजी कहते थे लखनऊ से अच्छे सैफई में डॉक्टर',उनकी मैनपुरी जाने की हमेशा इच्छा रहती थी-अखिलेश,किसनी की जनता भी करहल के बराबर ज़ोर लगाए-अखिलेश,समाजवादी पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलानी है-अखिलेश,योगी जनता से नहीं अधिकारी से वोट मांगने आ रहे-अखिलेश,किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रही है- अखिलेश यादव,बीजेपी सरकार को गरीब की चिंता नहीं- अखिलेश यादव,सरकार को सिर्फ उद्योगपतियों की चिंता- अखिलेश यादव।

➡️आगरा- सीएम योगी आदित्यनाथ कल पहुंचेंगे आगरा, प्रभुद्धजन सम्मेलन में करेंगे शिरकत, योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण भी करेंगे , सीएम के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, आगरा के तारघर मैदान पर है सम्मेलन. 

➡️बागपत- महिला ने बिजलीकर्मी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, घर में घुसकर महिला के साथ की छेड़छाड़, विरोध करने पर महिला के साथ की हाथापाई, पीड़िता ने बिजली कर्मचारी के खिलाफ दी तहरीर, छपरौली क्षेत्र के ककौर कला गांव का मामला. 

➡️मेरठ- राष्ट्रीय लोक दल के कई नेता बीजेपी में हुए शामिल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कराई ज्वाइनिंग, रालोद के पूर्व विधायक सुदेश शर्मा बीजेपी में शामिल, रालोद महासचिव यशवीर सिंह भी बीजेपी में शामिल, भोपाल सिंह गुर्जर,नेहा सिरोही,संजय जाटव भी शामिल, भूपेंद्र सिंह चौधरी की उपस्थिति में हुई ज्वाइनिंग.

➡️बुलन्दशहर- युवक की संदिग्ध मौत, पुलिस मान रही सड़क हादसा, परिजन लगा रहे हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप, बाइक पर सवार होकर निकला था पवन, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , मामले की गहराई से जांच में जुटी पुलिस, खुर्जा देहात के रूपवास-पंचगाई के पास का मामला

➡️बांदा- नाराज युवती प्रेमी संग हुई रफूचक्कर, मन मुताबिक शादी न होने से थी नाराज, पिता रिश्तेदारों के साथ तिलक करने गया था, मौका पाकर युवती हुई रफूचक्कर, आज 27 नवंबर को आनी थी युवती की बारात, चित्रकूट के युवक के खिलाफ पिता ने दिया प्रार्थना पत्र, शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का दिया प्रार्थना पत्र, पुलिस FIR दर्ज कर युवती की खोजबीन में जुटी, कालिंजर थाना अंतर्गत एक गांव का है मामला. 

➡️हमीरपुर- शादी समारोह में लाखों रुपयों की नगदी हवा में लुटाई गई,नोटों को लूटने के लिए युवाओं में होड़ मची रही है,लोग रुपए लूटने के लिए आपस में मारा मारी करते रहे ,बुंदेलखंड में बारातों में रुपए लुटाने की पुरानी परंपरा है,लेकिन इस शादी में कुछ ज्यादा ही रुपए लुटाए गए हैं,लाखों रुपए लुटाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,मौदहा कोतवाली इलाके का मामला।

➡️फर्रुखाबाद- पुलिस नहीं मानती न्यायालय का आदेश,न्यायालय के आदेश को दरकिनार किया,सीओ सिटी ने देर रात दूसरे पक्ष को दिलाया कब्जा,कोर्ट ने स्थगन का आदेश किया था जारी,सीओ सिटी प्रदीप सिंह पर लगाए गए आरोप,आश्रम में साधुओं को बंधक बनाने का भी आरोप,फतेहगढ़ कोतवाली के आनंद मार्ग आश्रम का मामला।

➡️औरैया- सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही, रजवाहा में सफाई के नाम पर खानापूर्ति करते ठेकेदार, सफाई के नाम पर रुपये हजम करने में लगे, सफाई में 15 लाख 3 हजार रुपये का हुआ था टेंडर, सफाई के बाद भी नहीं मिलता किसानों को पानी, दिवियापुर डिवीजन के फफूंद रजवाहा का मामला. 

➡️एटा- गांव में घुसे संदिग्ध व्यक्ति को ग्रामीणों ने दबोचा, संदिग्ध व्यक्ति के हाथ बांधकर ग्रामीणों ने की पिटाई, ग्रामीणों ने 1 चोर पकड़कर पुलिस को सौंपा, ग्रामीणों का आरोप पकड़ा गया संदिग्ध चोर है , पुलिस पकड़े गए संदिध से कर रही पूछताछ, जलेसर क्षेत्र के जमों गांव का मामला

➡️बागपत- फर्जी वोटों की सूचना पर मदरसों में की छापेमारी, फर्जी वोट तैयार किए जाने की सूचना पर छापेमारी, SDM और CO ने एक जनसेवा केंद्र की भी की जांच, वोट तैयार किए जाने की थी फर्जी सूचना- सीओ, SDM, CO के नेतृत्व में बागपत क़स्बे में की छापेमारी. 

➡️हापुड़- लोहा फैक्ट्री की भट्टी में गिरकर मैनेजर की मौत का मामला, पुलिस फैक्ट्री मालिक सहित आरोपियों की तलाश में जुटी, परिजनों ने फैक्ट्री मालिक सहित 3 पर कराया था केस, फैक्ट्री मालिक सहित सभी आरोपी फरार, लोहा गलाने की भट्टी में जिंदा जलकर हुई थी मौत, थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी का मामला. 

➡️देहरादून- गर्लफ्रेंड वाले बयान को लेकर करन महारा का फिर पलटवार, भाजपा को दूषित मानसिकता वाला बताया है- करन माहरा, दूषित मानसिकता वाले कोई भी चीज खराब ही लगेगी-माहरा.

➡️देहरादून- 29 नवंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला का बयान, '28 नवंबर को भाजपा विधानमंडल दल की बैठक', बैठक में सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी- कैंथोला. 

➡️हरिद्वार- हरिद्वार में ई-रिक्शा संचालक को लेकर निर्देश, ई-रिक्शा के लिए रूट निर्धारित किया गया, वाहन स्वामी को पुलिस से अनुमति भी लेनी होगी, सभी वाहनों को अलग-अलग रंग के पास दिए जाएंगे, पुलिस सभी वाहनों को पास मुहैया कराएगी. 

➡️हरिद्वार- हरिद्वार में लोगों को सस्ते मकान देने की कवायद, हरिद्वार-रुड़की प्राधिकरण की ओर से कवायद जारी, शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए सिडकुल में बन रहे 528 मकान, 528 सस्ते मकानों के लिए कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन जारी. 

➡️दिल्ली- 'मन की बात' कार्यक्रम का 95वां एपिसोड, पीएम मोदी अपने विचार साधा कर रहे हैं, 'मन की बात' के जल्द ही 100 एपिसोड पूरे होंगे-PM, 'मन की बात 130 करोड़ लोगों से जुड़ने का माध्यम', G-20 की अध्यक्षता मिलने गौरव की बात-PM, देश के लोग G-20 से खुद को जोड़ रहे हैं-PM, G-20 की विश्व जीडीपी में 85% हिस्सेदारी-PM, भारत की पहल की दुनिया में सराहना हो रही-PM, 'आजादी के अमृत काल में भारत को बड़ी जिम्मेदारी', स्कूलों में जी-20 से जुड़ी चर्चा होनी चाहिए-PM, विक्रम एस रॉकेट कई खूबियों से लैस- पीएम, '18 नवंबर को स्पेस सेक्टर में भारत ने इतिहास रचा', ड्रोन क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा-PM, युवाओं को देश में रॉकेट बनाने का मौका मिला-PM, युवा अब तरक्की की राह पर अग्रसर हैं-PM, भारतीय वाद्य यंत्रों का निर्यात बढ़ रहा- PM, 'भारतीय वाद्य यंत्रों का निर्यात 3 गुना बढ़ा', दूसरे देशों में भारतीय संस्कृति बढ़ रही- PM.

➡️दिल्ली- उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान,प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी एमसीडी में आएगी-पाठक,प्रधानमंत्री की योजनाएं जन-जन तक पहुंची है- पाठक,दिल्ली से संदेश पूरे देश भर में जाएगा- ब्रजेश पाठक,आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है- पाठक,'विधानसभा चुनाव में भी जनता AAP जवाब देगी',उपचुनाव में भी प्रचंड बहुमत से बीजेपी जीतेगी-पाठक,यूपी में सपा के कार्यकाल में गुंडाराज था - पाठक।

➡️दिल्ली- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सुना 'मन की बात', पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना, ब्रजेश पाठक ने दिल्ली में सुना 'मन की बात', MCD चुनाव में प्रचार करने दिल्ली पहुंचे है ब्रजेश पाठक, जीवन पार्क में BJP कार्यकर्ताओं के साथ सुना कार्यक्रम. 

➡️दिल्ली- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सुना मन की बात कार्यक्रम,मन की बात कार्यक्रम सभी को प्रेरणा देता है- धामी,'देशवासियों को आपस में जोङने का प्रभावशाली माध्यम',विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा है- सीएम धामी,'विश्व कल्याण के लिए दुनिया भारत की ओर देख रही'।

➡️दिल्ली- मुख्यमंत्री धामी एमसीडी चुनाव के लिए आज भी करेंगे प्रचार, सभा करेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सोनिया विहार, नेहरू विहार और रोहिणी डी में करेंगे प्रचार. 

➡️दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुजरात दौरे पर, आज दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष, दोपहर 3 बजे डेडियापाडा में जनसभा करेंगे खड़गे, रात 8 बजे बापूनगर में जनसभा करेंगे खड़गे

Post Top Ad