मेंटल स्ट्रेस की दवा लेना चाहती थी श्रद्धा, डॉक्टर से किया था आफताब के गुस्से का जिक्र - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 18, 2022

मेंटल स्ट्रेस की दवा लेना चाहती थी श्रद्धा, डॉक्टर से किया था आफताब के गुस्से का जिक्र


नई दिल्ली (
मानवी मीडिया श्रद्धा मर्डर केस  में एक बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल, फरवरी 2021 में श्रद्धा ने मुंबई के मलाड के रक्षा अस्पताल के डॉक्टर प्रणव काबरा से कंसल्ट कर मानसिक तनाव में रहने की बात कर दवाई मांगी थी. श्रद्धा ने कॉल कर खुद के लिए दवाई मांगी थी, लेकिन डॉक्टर का कहना है उसकी बातों से लगा कि दवाई उसके पार्टनर के लिए चाहिए थी. डॉक्टर काबरा ने बताया कि उन्हें फरवरी 2021 में श्रद्धा वाकर नाम की मरीज का कॉल आया था.

श्रद्धा ने डॉक्टर को बताया था कि उसे काफी ज्यादा तनाव रहता है. उसका पार्टनर आफताब उस पर बहुत गुस्सा करता है. उसे बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है, इसलिए उन दोनों में रोज झगड़े हो रहे हैं और वो मानसिक तौर पर परेशान है. इस पर डॉक्टर ने फोन पर ही श्रद्धा को समझाया कि झगड़े तो हर किसी के बीच होते हैं, इसको लेकर स्ट्रेस लेना ठीक नहीं है.

श्रद्धा ने खुद किया था डॉक्टर से कुछ दवाओं का जिक्र
बातचीत में श्रद्धा ने डॉक्टर काबरा से खुद कुछ दवाइयों का जिक्र किया और मांगा. तब डॉक्टर ने श्रद्धा को समझाया था कि वो यह दवाइयां फोन पर नहीं बता सकते हैं क्योंकि वो गैर कानूनी प्रक्रिया होती है. ऐसे में वो खुद अस्पताल आकर मिल सकती है और इलाज करवा सकती है, लेकिन उसके बाद श्रद्धा का वापस कभी कॉल नहीं आया.

Post Top Ad